Advertisment

Realme 15 smartphone और 15 Pro भारत में जल्द होंगे लॉन्‍च , जानिए क्या होगा खास

Realme अपनी नई Realme 15 सीरीज 24 जुलाई को भारत में लॉन्च करने जा रही है, जिसमें Realme 15 और Realme 15 Pro स्मार्टफोन शामिल हैं। सीरीज में AI Edit Genie नामक वॉइस आधारित फोटो एडिटिंग फीचर भी होगा, जो यूजर्स को बोलकर फोटो एडिट करने की सुविधा देगा।

author-image
Suraj Kumar
realme
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क।Realme अपनी नई Realme 15 सीरीज को भारत में 24 जुलाई को लॉन्च करने जा रही है। यह नई सीरीज पिछले साल आई Realme 14 लाइनअप की जगह लेगी और स्मार्टफोन मार्केट में नया धमाका करने के लिए तैयार है। कंपनी ने इस बार अपने अपकमिंग स्मार्टफोन्स के लिए बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल को ब्रांड एंबेस्डर बनाया है, जो इस सीरीज की खासियतों को और भी खास बनाएगा। Realme 15 और Realme 15 Pro दोनों फोन 24 जुलाई को शाम 7 बजे लॉन्च किए जाएंगे।

Advertisment

कंपनी ने टीजर किया लॉन्‍च 

Realme ने अपने फोन का टीजर भी जारी किया है, जिसमें फोन के कर्व्ड बैक पैनल और स्क्वायर शेप वाले कैमरा मॉड्यूल की झलक दिखाई गई है। कैमरा सेटअप में दो बड़े लेंस और एक छोटा लेंस शामिल है, जिसके चारों ओर ग्लोइंग रिंग लाइट नजर आती है। इस तीसरे लेंस के नीचे डुअल LED फ्लैश भी होगा। इस डिजाइन से यह सीरीज बाजार में अपनी अलग पहचान बनाएगी। Realme 15 Pro की रंगों की बात करें तो यह सिल्वर, वॉल्वेट ग्रीन और सिल्क पर्पल रंग विकल्पों में लॉन्च होगा। वहीं, Realme 15 5G स्मार्टफोन सिल्वर, ग्रीन, वॉल्वेट और पिंक कलर ऑप्शन के साथ आएगा। इन फोन को फ्लिपकार्ट और Realme की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा।

Advertisment

मिलेगा नया एआई फीचर 

Realme 15 सीरीज के स्मार्टफोन में खासतौर पर AI Edit Genie नाम का एक नया फीचर शामिल होगा, जो वॉइस आधारित फोटो एडिटिंग टूल है। इसका मतलब है कि यूजर्स अपनी फोटो को केवल बोलकर ही एडिट कर पाएंगे, जिससे फोटो एडिटिंग और भी आसान और मजेदार हो जाएगी। Realme 15 Pro में ट्रायंगल शेप का रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जो फोन को एक नया और आकर्षक लुक देगा। इसके साथ ही इसमें फ्लैट डिस्प्ले और पंच होल सेल्फी कैमरा भी होगा।

প্রকাশ্যে এল Realme 15 Lite স্মার্টফোনের RAM, স্টোরেজ ও কালার অপশন, শীঘ্রই  হতে পারে লঞ্চ - 91Mobiles Bengali

Advertisment

इतनी होगी कीमत 

प्रौद्योगिकी के लिहाज से, Realme 15 Pro फोन 8GB और 12GB रैम के चार वेरिएंट्स में उपलब्ध हो सकता है। इस फोन की कीमत करीब 25,000 रुपये के आसपास रह सकती है। वहीं, Realme 15 5G भी 8GB और 12GB रैम विकल्पों में बाजार में आएगा। इन फोन में बेहतरीन कैमरा क्वालिटी, नई AI टेक्नोलॉजी और स्टाइलिश डिजाइन की उम्मीद की जा रही है, जो युवा यूजर्स को खूब आकर्षित करेगा।

कुल मिलाकर Realme 15 सीरीज बजट और मिड-रेंज स्मार्टफोन के बीच अपनी मजबूत पकड़ बनाने वाली है। नई AI तकनीक, बेहतर कैमरा और आकर्षक डिजाइन के साथ यह फोन भारत के स्मार्टफोन बाजार में खूब चर्चित होने वाला है। 24 जुलाई को लॉन्च के बाद ही इस सीरीज की असली ताकत का पता चलेगा।

Advertisment
Advertisment