/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/10/OLlr9IL82s0W7q6Monl4.jpg)
Realme अपनी P3 सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन, Realme P3 Pro,को अगले हफ़्ते भारत में लॉन्च करने जा रहा है। कम्पनी ने पहले ही डिवाइस के बारे में बहुत सारी जानकारी पहले ही दे दी है, जिससे हमें इस बात की झलक मिल गई है कि इस फोन में क्या क्या फीचर्स मिलने वाले हैं।
यह भी देखें: Vivo V50 इस दिन होगा भारत में लॉन्च, मिलेगी 6000 mah की धांसू बैटरी
Realme P3 Specification
रियलमी ने बताया कि P3 प्रो सेगमेंट के पहले क्वाड-कर्व्ड एजफ्लो डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन में 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.83-इंच पैनल होगा।
इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 प्रोसेसर मिलेगा। ये पहले Realme 14 Pro+ और Redmi Note 14 pro+ की तरह ही होगा। Realme का दावा है कि P3 Pro का Antutu पर 800k से अधिक स्कोर है। हाल ही में 91Mobiles की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मॉडल नंबर RMX5032 वाला P3 Pro गीकबेंच पर दिखाई दिया, जहाँ इसने सिंगल-कोर स्कोर में 1,195 और मल्टी-कोर स्कोर में 3,309 स्कोर किया।
तीन वेरियंट में आएगा
ये फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा: 8GB रैम/128GB स्टोरेज, 8GB रैम/256GB स्टोरेज और 12GB रैम/256GB स्टोरेज।
Realme P3 Pro में 6,000mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 80W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि P3 Pro सिर्फ़ 24 मिनट में 0-100% तक चार्ज हो जाएगा और डिवाइस 4 साल की बैटरी हेल्थ गारंटी के साथ आता है
भारत में इस दिन होगा लॉन्च
Realme P3 Pro भारत में 18 फरवरी को दोपहर 12 बजे एक इवेंट के दौरान लॉन्च होगा। स्मार्टफोन तीन कलरवे नेबुला ग्लो, गैलेक्सी पर्पल और सैटर्न ब्राउन में मिल सकता है। यूजर इस फोन को फ्लिपकार्ट और रियलमी की अपनी वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
यह भी देखें: iPhone SE 4: भारत में इस दिन होगा लॉन्च, फेस आईडी सहित मिलेंगे कई फीचर्स
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us