Advertisment

Samsung Galaxy S25 Review : खरीदने से पहले जान लीजिए, खामी और खूबी

सैमसंग ने इस सीरीज के S25, S25+ और S25 Ultra को ग्राहकों के लिए उपलब्ध करा दिया है।अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं कि तो ये खबर पूरी पढ़ लें।

author-image
Suraj Kumar
S25 PLUS
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन नेटवर्क।

सैमसंग गैलैक्‍सी एस 25 सीरीज भारत में लॉन्‍च हो चुकी है। अगर आप भी ये फोन खरीदने का मन बना रहे हैं, तो कुछ जरूरी बातों को जान लें, ताकि ये सुनिश्‍चत कर सकें कि आपको ये फोन खरीदना है कि नहीं। हम  फोन से जुडी कुछ जानकारी साझा कर रहे हैं। सैमसंग ने गैलेक्‍सी एस 25 की कीमत 80,999 रुपये और इसके प्‍लस मॉडल की कीमत 99,999 रुपये रखी है।  

ऐसा है फोन का डिजाइन

Galaxy S25 और S25 Plus का लुक पहले ही तरह ही है। इसके डिजाइन में कुछ खास बदलाव नहीं किया गया है। इसमें नई अपडेट के तौर पर ब्लैक कैमरा रिंग्स का जोडा गया है,  जो लेंस को फ्लोंटिंग लुक देता है। हालांकि,इसमें  समय के साथ धूल जमा हो सकती  है, जिससे इसे साफ करना मुश्किल हो जाता है। इस फोन को काफी पतला बनाया गया है , जो इसको शानदार लुक देता है। 

कैसा है ऑडियो ?

दोनों स्मार्टफोन में प्रभावशाली डिस्प्ले हैं, लेकिन प्लस मॉडल बेहतर है। इसमें बेस मॉडल के 6.2-इंच डिस्प्ले की तुलना में बड़ा 6.7-इंच पैनल है और अल्ट्रा मॉडल के समान उच्च QHD+ रिज़ॉल्यूशन देता है।  इसकी ब्राइटनेस लेवल पिछले साल के मॉडल की तरह ही है।, इसके अलावा इसमे ऐसा फीचर भी है जो अंधरे में आपकी आंखों को परेशान नहीं करेगी।  

अगर दोनों फोन की तुलना की जाए तो  गैलेक्सी S25 में 6.2 इंच का FHD+ डिस्प्ले है। इसमें देखने पर यह  थोड़े कम extensive नजर आता है। , हालांकि प्लस मॉडल की बडी  स्क्रीन इसे काफी अधिक मनोरंजक बनाती है। इसमें डॉल्बी विजन HDR सपोर्ट की कमी नजर आती  है, क्योंकि नेटफ्लिक्स जैसे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म इसको  सपोर्ट नहीं कर पाएंगे। 

Advertisment

इसके दोनों मॉडल में स्टीरियो स्पीकर हैं। संगीत और वीडियो प्लेबैक के लिए साउंड  अच्छी तरह से बैलेंस है। सैमसंग ने ऑडियो अनुभव को बढ़ाने के लिए अतिरिक्त सुविधाएँ शामिल की हैं, जैसे कि डॉल्बी एटमॉस मोड (मूवी और संगीत) और बूस्ट डायलॉग, जो प्‍लेबैक साउंड को और भी बेहतर बनाता है। 

कैमरा की क्‍वालिटी क्‍या है 

गैलेक्सी एस25 और एस25 प्लस में कैमरा एक समान है। इसमें एफ1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 3x जूम  करने की क्षमता है। इसमें 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है।
फ्रंट कैमरा नेचुरल लाइट में अच्‍छा नजर आता है। इसमें कलर डल नहीं होता है। फोटो एक दम सजीव सा नजर आता है। कम रोशनी में लिए गए शॉट में थोडा हल्‍का पन लगता  है, लेकिन तस्‍वीर के रंगों में कोई अंतर नजर नहीं आता है।  

बैटरी बैकअप है शानदार 

दोनों मॉडल के बीच बैटरी लाइफ में काफी अंतर है। गैलेक्सी S25 में 4000mAh की बैटरी है, जो एक बार चार्ज करने पर पूरे दिन चलती है। वहीं, प्लस मॉडल की 4900mAh की बैटरी उपयोग करने के बाद  डेढ दिन तक चल सकती है।

Advertisment

चार्जिंग स्पीड में और भी अंतर हैं। बेस मॉडल 25W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जो लगभग 1 घंटे और 10 मिनट में पूरा चार्ज हो सकता है, जबकि प्लस मॉडल 45W चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जो एक घंटे से भी कम समय में पूरी तरह चार्ज हो जाता है। 15 मिनट का क्विक  चार्ज प्लस मॉडल को जीरो  से 40 प्रतिशत तक ले जाता है। दोनों मॉडल वायरलेस और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करते हैं। 

Advertisment
Advertisment