Advertisment

Samsung Galaxy S25 Ultra: नए फीचर जोड़े, कीमत भी 30,000 कम

सैमसंग ने अल्‍ट्रा सीरीज के मॉडल को नए फीचर्स के साथ लांच किया है। इसकी वजह से पुराने अल्‍ट्रा सीरीज के मॉडल के दामों 24 फीसदी की कमी आ गई है।

author-image
Suraj Kumar
samsung galaxy ultra

samsung galaxy ultra

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन नेटवर्क।

सैमसंग ने अपनी गैलेक्‍सी सीरीज के मॉडल को लांच कर दिया है। इस सीरीज के मॉडल का यूजर के बीच लंबे समय से इंतजार हो रहा था। इस बार फोन में सैमसंग ने कुछ नए फीचर्स को एड किया है, जिसको काफी पसंद किया जा रहा है। एस सीरीज के इन मॉडल में गूगल का  अस्सीसेंट जेमिनी डिफॉल्‍ट के रूप में मिलेगा। कुछ पुरानी जनरेशन के मॉडल में भी यह फीचर दिए जा स‍कते हैं। ऐसे समय में S25 Ultra को खरीदना बेहद फायदेमंद हो सकता है और इसकी कीमत भी कम हो गई है। फ्लिपकार्ट पर सैमसंग गैलेक्‍सी एस 24 अल्‍ट्रा के लिए नए ऑफर दिए जा रहे हैं। 

मिल रहा है 24% तक का डिस्‍काउंट 

सैमसंग गैलेक्‍सी ने पिछल साल ही अल्‍ट्रा सीरीज को लांच किया था, जो 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज के साथ आया था। इस बार भी सैमसंग ने अल्‍ट्रा सीरीज के मॉडल को नए फीचर्स के साथ लांच किया है। इसकी वजह से पुराने अल्‍ट्रा सीरीज के मॉडल के दामों 24 फीसदी की कमी आ गई है। इस फोन की कीमत 134999 रुपये से कम होकर 102499 रुपये हो गई है। इस छूट के साथ- साथ फ्लिकार्ट फोन की कीमत करने के लिए बैंक ऑफर भी दे रहा है। खरीदार फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5% अनलिमिटेड कैशबैक और 34167 रुपये प्रति माह से शुरू होने वाले नो-कॉस्ट EMI  सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

Advertisment

स्‍पेसीफिकेशन 

इस फोन में स्‍नैपड्रेगन 8 जेन और 3 चिपसेट मौजूद है जो इसको एआई से चलाने में तेजी प्रदान करता है। यह एक मल्‍टीटास्किंग मॉडल है जो 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज के साथ आता है। सैमसंग के इस मॉडल में कैमरे की क्‍वालिटी काफी बेहतर है। इसमें 200MP का मुख्य कैमरा, 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा, 10MP का टेलीफोटो लेंस और 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर शामिल है।

यह भी देखें: Google Gemini: एक ही बार में मल्‍टी ऐप में काम करेगा, यूजर को होगा फायदा

Advertisment

Advertisment
Advertisment