/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/24/you-tube-shorts-2025-07-24-17-55-58.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। YouTube ने अपने Shorts प्लेटफॉर्म को और बेहतर बनाने के लिए नए AI-आधारित क्रिएशन टूल्स लॉन्च किए हैं। अब कंटेंट बनाना पहले से ज्यादा आसान और मजेदार हो जाएगा। सबसे खास फीचर है फोटो-टू-वीडियो टूल, जिससे क्रिएटर्स अपनी गैलरी से किसी भी फोटो को चुनकर उसे मूविंग वीडियो में बदल सकते हैं – बिल्कुल मुफ्त।
अब फोटो से बनेगा वीडियो
YouTube के अनुसार, यह टूल Google के Veo 2 वीडियो जनरेशन मॉडल पर काम करता है। इसकी मदद से आप लैंडस्केप फोटो में मूवमेंट ला सकते हैं, ग्रुप फोटोज को एनिमेट कर सकते हैं, और सिंपल इमेज को वीडियो में बदल सकते हैं। यूजर को सिर्फ एक फोटो सेलेक्ट करनी है, कोई क्रिएटिव सजेशन चुनना है, और फिर "Create Video" पर टैप करना है। यह फीचर अभी सिर्फ ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, कनाडा और न्यूजीलैंड में उपलब्ध है, लेकिन आने वाले महीनों में इसे और देशों में भी लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने यह भी बताया है कि भविष्य में इसका अपग्रेडेड वर्जन Veo 3 मॉडल के साथ आएगा।
जनरेटिव इफेक्ट्स भी हुए लॉन्च
YouTube ने Shorts कैमरा में कुछ नए जनरेटिव इफेक्ट्स भी जोड़े हैं। अब यूजर्स डूडल को इमेज में और सेल्फी को वीडियो क्लिप में बदल सकते हैं। ये इफेक्ट्स "sparkles" आइकन के जरिए कैमरा इंटरफेस में एक्सेस किए जा सकते हैं। YouTube ने एक नया ‘AI Playground’ भी शुरू किया है, जहां क्रिएटर्स को नए जनरेटिव AI टूल्स, रेडीमेड टेम्पलेट्स और प्रॉम्प्ट्स मिलेंगे। इससे Shorts बनाना और भी आसान हो जाएगा। YouTube का कहना है कि अभी ये फीचर्स सीमित देशों में उपलब्ध हैं, लेकिन जल्दी ही इन्हें दुनिया भर के क्रिएटर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। YouTube Shorts के लिए नए AI टूल्स से अब फोटो को वीडियो में बदलना, सेल्फी से वीडियो क्लिप बनाना और डूडल को इमेज में कन्वर्ट करना आसान हो गया है – और वो भी पूरी तरह फ्री।