/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/13/veia9YDvUM429IAcXtIb.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। थाईलैंड में एयर इंडिया (Air India) की एक फ्लाइट की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई है। दरअसल, विमान में बम होने की सूचना मिलने के बाद यह कदम उठाया गया। फ्लाइट में कुल 156 यात्री सवार थे। यह विमान थाईलैंड के फुकेट से दिल्ली के लिए रवाना हुआ था। यह घटना सुबह करीब 9:30 बजे की बताई जा रही है। विमान का फ्लाइट नंबर AI-379 है। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं और मामले की जांच जारी है।
उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही इमरजेंसी लैंडिंग
मीडिया रिपोर्ट्स मुताबिक एयर इंडिया की यह फ्लाइट फुकेट एयरपोर्ट से भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे (स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे) रवाना हुई थी। उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही विमान ने अंडमान सागर के ऊपर एक बड़ा चक्कर लगाया और फिर फुकेट एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की गई। वहीं, ‘नेशन थाईलैंड’ की रिपोर्ट के मुताबिक बम की धमकी मिलते ही फुकेट एयरपोर्ट पर ‘एयरपोर्ट कंटिंजेंसी प्लान (ACP)’ को सक्रिय कर दिया गया। एयरपोर्ट अधिकारियों ने कहा कि खतरे को देखते हुए सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं।
BANGKOK: An Air India flight from the Thai island of Phuket headed to Delhi requested an emergency landing on after a bomb threat was received on board.#AI379#AirIndia#AirIndiaCrash#Thailand#Phuket#Delhipic.twitter.com/aIRGqCkux2
— Vijaykumar Desai (@KumarVijayDesai) June 13, 2025
12 जून को अहमदाबाद हादसे में हुई थी 265 लोगों की मौत
अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे में अब तक 265 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। यह दुर्घटना 12 जून को हुई थी। हादसे में मारे गए लोगों में 241 यात्री और क्रू मेंबर्स शामिल हैं। इसके अलावा 5 शव उस मेडिकल हॉस्टल से मिले हैं, जिस पर विमान गिरा था। यह विमान बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जहां उस वक्त 50 से ज्यादा लोग मौजूद थे। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हॉस्टल में कुल कितनी मौतें हुई हैं। फिलहाल 4 एमबीबीएस छात्रों और एक डॉक्टर की पत्नी की मौत की पुष्टि हुई है।
एयर इंडिया का यह बोइंग 787 ड्रीमलाइनर फ्लाइट AI-171 गुरुवार दोपहर 1:38 बजे अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरी थी। विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक समेत कुल 230 यात्री सवार थे। उड़ान भरने के महज दो मिनट बाद ही प्लेन हादसे का शिकार हो गया। मृतकों में 103 पुरुष, 114 महिलाएं, 11 बच्चे और 2 नवजात शामिल हैं। इसके अलावा फ्लाइट में 12 क्रू मेंबर्स भी मौजूद थे। इस दर्दनाक हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की भी मौत हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिर्फ एक यात्री इस दुर्घटना में जीवित बचा है।