/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/25/Oqz2c6vdpDXRs9yqsa74.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
मुंबई, वाईबीएन नेटवर्क।
Advertisment
Mumbai News: प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद की पत्नी का एक्सीडेंट हो गया। Mumbai-Nagpur Highway पर हुए भयंकर एक्सीडेंट में सोनाली सूद को मामूली चोट आई है। यह हादसा उस समय हुआ जब सोनाली सूद अपनी बहन और भांजे के साथ कार में हाईवे पर सफर कर रही थीं। सोनाली का भांजा खुद कार ड्राईव कर रहा था। हादसा सोमवार देर रात हुआ है। घायलों का नागपुर स्थित मैक्स अस्पताल में उपचार चल रहा है। सोनू सूद ने जानकारी दी है कि हादसे में सोनाली बाल- बाल बच गई। सोनाली की बहन और भांजे को भी चोट आई है।
एक्सीडेंट की खबर से सोनू सूद के फैंस परेशान
अपनी दरियादिली के लिए चर्चाओं में रहने वाले बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की पत्नी के एक्सीडेंट की सूचना से उनके चाहने वाले परेशान हो गए हैं। लेकिन हम बता दें फैंस को परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। हाईवे पर हुए हादसे में सोनाली सूद बाल- बाल बच गई हैं। मामूली चोट आने के बाद उन्हें चिकित्सका ने निगरानी में रखा है। मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टर्स का कहना है कि सोनाली सूद, उनकी बहन और भांजे को 48 से 72 घंटे तक चिकिस्कीय निगरानी में रहना होगा, उसके बाद उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी जाएगी।
रात में ही अस्पताल पहुंच गए थे सूद
अक्सर लोगों की मदद करने के लिए अस्पताल पहुंचने वाले सोनू अपनी पत्नी के चोटिल होने की सूचना पर रात में हॉस्पिटल पहुंच गए थे। सोनू सूद के प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि सोनू इस मुश्किल समय में अपने परिवार के साथ हैं। सोनू सूद के फैंस भी उनकी पत्नी के लिए दुआ कर रहे हैं। बता दें कि सोनाली सूद लाइमलाइट से दूर रहती हैं। नागपुर में ही सोनाली का जन्म हुआ था और उन्होंने एमबीए की पढ़ाई भी वहीं से पूरी की थी। वह एक प्रोड्यूसर होने के साथ ही अपने घर परिवार को संभालती हैं। सोनू और सोनाली के दो बेटे हैं, इशांत और अयान। सोनाली खुद ही उन दोनों की देखरेख करती हैं।
Advertisment