/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/26/ZtlmUPEHPOjHCdQgjcyx.jpg)
Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव 2025 अब राजनीति से ज्यादा कानूनी लड़ाई का अखाड़ा बनता नजर आ रहा है। नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के एक बयान को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। उनके खिलाफ पंजाब के बठिंडा में मानहानि का केस दर्ज किया गया है। वहीं, प्रवेश वर्मा ने भी अपने बयान को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाते हुए अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान पर मानहानि का केस ठोका है।
पंजाबियों पर बयान बना विवाद की वजह
बठिंडा के रहने वाले रविंद्र सिंह ने प्रवेश वर्मा के खिलाफ अदालत में केस दाखिल किया है। आरोप है कि वर्मा ने पंजाब के लोगों और उनके वाहनों को लेकर विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा था, पंजाब के नंबर वाली गाड़ियां दिल्ली चुनाव के लिए आई हैं। इस बयान को लेकर प्रवेश वर्मा को पहले ही एक लीगल नोटिस भेजा गया था, जिसमें उनसे सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की गई थी।
ये भी पढ़ें: Republic Day परेड में छायी उत्तर प्रदेश की झांकी, कर्तव्य पथ पर दिखी महाकुंभ की झलक
केजरीवाल की सख्त प्रतिक्रिया
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मुद्दे पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा, "दिल्ली में लाखों पंजाबी रहते हैं। उनके परिवारों ने देश के लिए बलिदान दिया है। विभाजन के बाद दिल्ली में शरण लिए पंजाबी परिवारों का यह अपमान है। केजरीवाल ने बीजेपी नेता पर आरोप लगाया कि उनके इस बयान से पंजाबियों की भावना आहत हुई है।
प्रवेश वर्मा ने किया पलटवार
प्रवेश वर्मा ने इस मामले में अपना पक्ष रखते हुए केजरीवाल और भगवंत मान पर मानहानि का केस दर्ज किया है। उनका कहना है कि उनके बयान को जानबूझकर तोड़-मरोड़कर पेश किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि आप नेता चुनाव हारने के डर से निराधार बयानबाजी कर रहे हैं। प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल और मान को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा है। उन्होंने कहा कि यह रकम जनता के कल्याण के लिए खर्च की जाएगी।
पंजाब सरकार के संसाधनों का हो रहा दुरुपयोग
बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि पंजाब की सरकारी गाड़ियां और अन्य संसाधन दिल्ली चुनावों में गैरकानूनी तरीके से इस्तेमाल किए जा रहे हैं। उन्होंने इसके खिलाफ चुनाव आयोग और पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है। प्रवेश वर्मा और आम आदमी पार्टी के नेताओं के बीच इस आरोप-प्रत्यारोप से चुनावी माहौल गर्मा गया है।
ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: Akhilesh Yadav ने संगम में लगाई 11 डुबकी, बीजेपी प्रवक्ता ने कसा तंज