Advertisment

America Tariff Threat के बीच वाणिज्य मंत्री 13 मार्च को निर्यात संवर्धन परिषदों के साथ करेंगे बैठक

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल अमेरिका की तरफ से जवाबी सीमा शुल्क लगाए जाने के खतरे के बीच बृहस्पतिवार को व्यापार मुद्दों पर निर्यात संवर्धन परिषदों के साथ चर्चा करेंगे। 

author-image
Mukesh Pandit
goyal

Photograph: (File)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएनन नेटवर्क।

Tariff Threat: वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल अमेरिका की तरफ से जवाबी सीमा शुल्क लगाए जाने के खतरे के बीच बृहस्पतिवार को व्यापार मुद्दों पर निर्यात संवर्धन परिषदों के साथ चर्चा करेंगे। एक उद्योग अधिकारी ने  कहा कि इस बैठक में निर्यातकों की तरफ से भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते से संबंधित मुद्दों को उठाए जाने की उम्मीद है। 

अमेरिका से लौटे हैं गोयल

यह बैठक इस लिहाज से महत्वपूर्ण है कि गोयल हाल ही में अमेरिकी समकक्षों के साथ व्यापार वार्ता करने के बाद वाशिंगटन से लौटे हैं। उद्योग के एक अधिकारी ने कहा कि निर्यातक समुदाय अमेरिका की तरफ से जवाबी सीमा शुल्क लगाने की धमकी के बारे में चिंतित है क्योंकि इससे अमेरिका को भारत के निर्यात पर असर पड़ सकता है, जो इसका सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। 

भारत अपना कृषि क्षेत्र खोले

हालांकि, उन्होंने कहा कि अगर अमेरिका भारत को प्रस्तावित व्यापार समझौते के तहत शुल्क में रियायत देता है, तो कपड़ा, हस्तशिल्प, चमड़ा और रत्न एवं आभूषण जैसे क्षेत्रों को बढ़ावा मिलेगा। अमेरिकी वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक ने कहा है कि भारत को अपने कृषि क्षेत्र को भी खोलना चाहिए।
यह भी पढ़ें: Bangladesh में छह बच्चों के साथ दुष्कर्म, यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी

Advertisment

फिलहाल किसी भी करार से किया इनकार

उल्लेखनीय है कि भारत ने अपने सभी मुक्त व्यापार समझौतो में काफी हद तक अपने कृषि क्षेत्र को संरक्षित किया हुआ है। इस बीच, वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने एक संसदीय समिति को बताया कि अभी तक भारत और अमेरिका के बीच व्यापार शुल्कों को लेकर कोई करार नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि इस बारे में वार्ता अभी जारी है।

यह भी पढ़ें: Pakistan Train Hijack: BLA का अल्टीमेटम – "कैदियों को छोड़ो वरना अंजाम भुगतो!"

Advertisment
Advertisment