Advertisment

Gold Smuggling Case में एक्ट्रेस Ranya Rao का दोस्त गिरफ्तार, दोनों मिलकर करते थे यह काम

Actress Ranya Rao पर सोना तस्करी का बड़ा आरोप लगा है। कई जांच एजेंसियां गोल्ड तस्करी केस की जांच में जुटी हैं। पुलिस ने रान्या के दोस्त तरूण राजू को अरेस्ट किया है। 

author-image
Ajit Kumar Pandey
ACTRESS RANYA RAO

ACTRESS RANYA RAO

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बेंगलुरू, वाईबीएन नेटवर्क ।

अभिनेत्री रान्या राव पर सोना तस्करी का बड़ा आरोप लगा है। कई जांच एजेंसियां गोल्ड तस्करी केस की जांच में जुटी हैं। पुलिस ने रान्या के दोस्त तरूण राजू को अरेस्ट किया है। 

बता दें कि 14 करोड़ रुपए के गोल्ड तस्करी केस में गिरफ्तार कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव के दोस्त तरुण राजू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राजू बेंगलुरु के एट्रिया होटल के मालिक का पोता है।

यह भी पढ़ें: Karnataka Government : Gold तस्करी केस में DGP रामचंद्र राव के खिलाफ भी जांच के आदेश

तरुण राजू और एक्ट्रेस के बीच मतभेद

उसे बेंगलुरु में विशेष आर्थिक अपराध अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे पांच दिनों के लिए डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की हिरासत में भेज दिया।

Advertisment

रान्या की शादी आर्किटेक्ट जतिन हुक्केरी से होने के बाद तरुण राजू और एक्ट्रेस के बीच मतभेद शुरू हो गया था। इसके बावजूद दोनों मिलकर सोने की तस्करी कर रहे थे।

यह भी पढ़ें: Big Breaking: भारत में जल्द लॉन्च होगा सैटेलाइट इंटरनेट! इन कंपनियों के बीच बनी बात, जानें कब लागू होगी डील?

इधर, एक्ट्रेस रान्या पर एयरपोर्ट के VIP प्रोटोकॉल का फायदा उठाने का आरोप लगा है। उनके सौतेले पिता और कर्नाटक के DGP डॉ. के रामचंद्र राव पर उनकी मदद का आरोप है।

Advertisment

कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (ACS) गौरव गुप्ता को DGP डॉ. के रामचंद्र राव की भूमिका की जांच करके एक हफ्ते में रिपोर्ट देने को कहा है।

दरअसल, कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को 3 मार्च को 14.2 किलो सोने के साथ बेंगलुरु के केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था। डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने कहा- रान्या एक साल में 27 बार दुबई गईं।

यह भी पढ़ें: Arvind Kejriwal पर आफत, दर्ज होगी FIR, अदालत ने दिया यह आदेश

Advertisment

रान्या के खिलाफ गोल्ड स्मगलिंग का केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बुधवार को रान्या के लावेल रोड स्थित आलीशान अपार्टमेंट की तलाशी ली। यहां से 2.1 करोड़ रुपए की ज्वेलरी और 2.7 करोड़ रुपए नकद भी बरामद किए।

Advertisment
Advertisment