Advertisment

बारिश का कहर : झारखंड समेत देश के कई हिस्सों में भारी बारिश से जुड़ी घटनाओं में 11 लोगों की मौत

झारखंड में शनिवार को भारी बारिश के कारण पांच लोगों की मौत हो गई जबकि जम्मू-कश्मीर और राजस्थान में दो-दो लोगों की मौत हुई। वहीं, तमिलनाडु में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। 

author-image
YBN News
up weather update

आंधी-बारिश व व्रजपात

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।झारखंड, जम्मू-कश्मीर और तमिलनाडु समेत देश के कई हिस्सों में भारी बारिश से संबंधित घटनाओं में पिछले 24 घंटे में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। झारखंड में शनिवार को भारी बारिश के कारण पांच लोगों की मौत हो गई जबकि जम्मू-कश्मीर और राजस्थान में दो-दो लोगों की मौत हुई। वहीं, तमिलनाडु में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। उत्तराखंड में भी एक महिला की मौत हो गई। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग सहित कई सड़कें बंद कर दी गईं हैं जबकि राजस्थान में मूसलाधार बारिश से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। 

अस्थायी झील से लगातार पानी की निकासी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली में रविवार को आंधी और बिजली के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई। अधिकारियों ने बताया कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मलबा के कारण यमुना नदी में बनी अस्थायी झील से लगातार पानी की निकासी हो रही है और इसका जलस्तर लगभग 12 फुट घट गया है। उत्तराखंड में बृहस्पतिवार को भारी बारिश के कारण पहाड़ियों से पत्थर और मलबा गिरने से नदी का प्रवाह अवरुद्ध हो गया, जिससे एक अस्थायी झील बन गई। अधिकारियों ने बताया कि झारखंड के कई हिस्सों में भारी बारिश से संबंधित घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए तथा एक व्यक्ति लापता है। 

मकान ढहने से एक महिला और उसके सात वर्षीय बेटे की मौत

उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात सरायकेला-खरसावां जिले में एक मकान ढहने से एक महिला और उसके सात वर्षीय बेटे की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि राजनगर प्रखंड के दांडू गांव में हुई इस घटना में आठ लोग घायल भी हुए हैं। राजनगर के खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) मलय दास ने  कहा, जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में इलाज के दौरान महिला और उसके बेटे की मौत हो गई। वहीं, संतोष लोहार नामक व्यक्ति का कच्चा मकान गिरने से आठ अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब संतोष के कुछ रिश्तेदार उसके घर आए हुए थे।

घर की दीवार गिरने से पांच साल के बच्चे की मौत 

पुलिस ने कहा कि जिले में एक अन्य घटना में, शनिवार सुबह एक घर की दीवार गिरने से पांच साल के बच्चे की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। इसने बताया कि यह घटना खरसावां थाना क्षेत्र के कोल शिमला में सुबह चार बजे हुई। खरसावां थाने के प्रभारी गौरव कुमार ने कहा, मुन्ना बोदरा के घर की दीवार गिर गई जिससे उसके पांच साल के बेटे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बोदरा, उसकी पत्नी और दो साल की बेटी घायल हो गई। उन्हें सरायकेला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं, एक अधिकारी ने बताया कि चतरा जिले के कटघरा गांव में शुक्रवार को एक दंपति उफनती सियारी नदी में बह गया। गिधौर के बीडीओ राहुल देव ने कहा, पति का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि पत्नी अब भी लापता है।’’

 पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए

Advertisment

अधिकारियों ने बताया कि जिले के पत्थलगडा प्रखंड के खैराटोला गांव में भी बारिश से संबंधित घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पिछले 24 घंटों से राज्य में लगातार बारिश हो रही है जिससे कई जगहों पर पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए, घर ढह गए और सड़कें तथा खेत जलमग्न हो गए। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के रियासी और कठुआ जिलों में वर्षा जनित दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। अधिकारियों के अनुसार, रियासी जिले के माहोर क्षेत्र में मलाई नाले के पास भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ, जिसमें एक ट्रक फंस गया। 

अचानक बाढ़ में एक कार बह गई

उन्होंने बताया कि इस हादसे में जमलान गांव निवासी शाहबाज अहमद की मौत हो गई, जबकि जावेद अहमद और अब्दुल गनी घायल हो गए। उन्होंने बताया कि यह घटना शुक्रवार देर रात करीब ढाई बजे की है। घायलों को बचावकर्मियों ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया। अधिकारियों ने बताया कि कठुआ जिले में ड्रीमलैंड पार्क के पास उफान पर आई नदी को पार करते समय आई अचानक बाढ़ में एक कार बह गई। इस हादसे में रवि नामक व्यक्ति की मौत हो गई। एसडीआरएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने शव को बरामद कर लिया है। चेन्नई, तिरुवल्लूर, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम और तिरुवन्नामलाई जिलों सहित तमिलनाडु के कई हिस्सों में रात भर मध्यम से भारी वर्षा हुई। 

सफाई कर्मचारी की करंट लगने से मौत 

पुलिस ने बताया कि शनिवार तड़के शहर में जमीन पर गिरे बिजली के तार पर एक सफाई कर्मचारी के अनजाने में पैर रख देने से करंट लग जाने के कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि वरलक्ष्मी नाम की सफाई कर्मचारी सुबह-सुबह सफाई करते समय कन्नगी नगर क्षेत्र में जमा पानी से होकर गुजर रही थी, जहां उसका पैर पहले से ही गिरे बिजली के तार पर पड़ गया और करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

निचले इलाके जलमग्न 

Advertisment

अधिकारियों ने बताया कि राजस्थान के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश ने सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है तथा कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर और टोंक में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं, जिससे पूर्वी राजस्थान में सड़क और रेल संपर्क बाधित हो गया है, जहां सबसे अधिक बारिश हुई है, तथा जलभराव के कारण कई गांवों का संपर्क टूट गया है। पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया है, जिससे सड़क और रेल सेवाएं बाधित हो गई हैं। जलभराव की वजह से कई गांवों का संपर्क भी टूट गया है। आपदा राहत मंत्री किरोड़ी मीणा आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ कोटा संभाग के प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। बूंदी, कोटा, सवाई माधोपुर, करौली और जयपुर सहित कई जिलों में शनिवार सुबह तक 10 सेमी से अधिक बारिश दर्ज की गई, जिससे व्यापक जलभराव हो गया।  eather | Bihar Weather | current weather conditions | delhi weather news | gulmarg weather update | imd weather forecast today | met office weather 

current weather conditions weather gulmarg weather update imd weather forecast today met office weather Bihar Weather delhi weather news
Advertisment
Advertisment