Advertisment

IT Raid: कन्‍नौज में अखिलेश के नजदीकी इत्र कारोबारी पर छापे, कानपुर में कार्रवाई कर रहीं आईटी टीम

नोएडा की टीम कन्‍नौज में सपा मुखिया अखिलेश यादव के नजदीकी इत्र कारोबारी के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। कानपुर में भी आईटी टीम की छापेमारी, निशाने पर पान मसाला कारोबारी भी।

author-image
Dhiraj Dhillon
एडिट
IT Raid

Simbolic Image Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन नेटवर्क।

नोएडा की टीम कन्‍नौज में सपा मुखिया अखिलेश यादव के नजदीकी इत्र कारोबारी के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। टीम कन्‍नौज में चंद्रबली एंड संस के अशोक नगर स्थित कार्यालय और जलालाबाद स्थित बसंती कोल्‍ड स्‍टोर पर जांच कर रही है। टीम इस कंपनी के इत्र और दूसरो कारोबारों के दस्‍तावेज खंगाल रही है, बता दें कि चंद्रबली एंड संस कंपनी के मालिक राम दीक्षित और उनके भाई श्‍याम दीक्षित, सुबोध दीक्षित और मनोज दीक्षित समेत छह भाई शामिल हैं। कन्‍नौज के अलावा कानपुर में भी आईटी टीम की छापेमारी चल रही है। आईटी टीम के निशाने पर इत्र कारोबारी के अलावा पान मसाला कारोबारी भी हैं।

Gagan Gutkha की एजेंसी पर आयकर विभाग का छापा, हड़कंप

35 टीमें कर रहीं छापेमारी

कन्‍नौज और कानपुर में कुल 35 टीमें अलग अलग छापेमारी कर रही हैं। आयकर विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इत्र कारोबार से  जुडी कन्‍नौज की चंद्रबली एंड संस कंपनी के अलावा  एस एंड के ग्रुप के मालिक नवीन कुरेले के घर और कार्यालयों के साथ ही गणपति ;; कंपनी के ठिकानों पर भी टीम जांच करने पहुंची है। कन्‍नौज के इत्र कारोबारी सपा मुखिया अखिलेश यादव के नजदीकी बताए जाते हैं।

Moradabad: कांग्रेस विधायक की चीनी मिलों और डिस्टलरी में आयकर की कार्रवाई जारी

टैक्‍स चोरी के इनपुट पर हुई छापेमारी

आयकर सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 35 स्‍थानों पर हुई छापेमारी की यह कार्रवाई टैक्‍स चोरी के इनपुट पर की जा रही है। आयकर विभाग को इस बात की जानकारी मिली थी कि कारोबारी अवैध रूप से माल की आपूर्ति कर टैक्‍स चोरी कर रहे हैं और सरकार का राजस्‍व का भारी चूना लगा रहे हैं।

Advertisment

पंजाब से कांग्रेस विधायक व पूर्व सांसद राणा की यूपी और यूके की शुगर मिलाें में आयकर विभाग की छापेमारी

कारोबारियों में मचा हड़कंप

एक साथ इतने बड़े पैमान पर आयकर विभाग की छापेमारी के बाद कानपुर और कन्‍नौज के कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। छापेमारी कर रहीं टीमें डिजिटल लेन देन के साथ संपत्तियों के दस्‍तावेज भी खंगाल रही हैं। आयकर विभाग का कहना है कि अभी जांच की जा रही है, कहीं कुछ हेरफेर मिलेगा तो संबंधित के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के बारे में अभी कुछ बताना जल्‍दबाजी होगी।

Advertisment
Advertisment