/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/12/pdN4MvgOhojkJSplbgPq.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली।गुटखा कारोबार में करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी के संदेह पर इनकम टैक्स विभाग ने बुधवार सुबह गगन गुटखा डीलर्स के ठिकानों पर छापेमारी की। विभाग को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि गुटखा कारोबारी एक ही गाड़ी के बिल्टी नंबर पर कई गाड़ियों से माल फैक्ट्री से बाहर निकाल रहे थे। जीएसटी और इनकम टैक्स की चोरी कर सरकार को करोड़ों का चूना लगा रहे थे।
इसे भी पढ़ें-रिश्ता तुड़वाने के लिए मोहल्ले में चिपकाए युवती के अश्लील पोस्टर, परेशान परिवार ढूंढ-ढूंढकर हटाता रहा
रडार पर बड़े गुटखा कारोबारी
बरेली में गगन गुटखा से जुड़े कारोबारियों द्वारा टैक्स चोरी किए जाने की जानकारी मिलने के बाद इनकम टैक्स विभाग की कई टीमों ने एक साथ कार्रवाई शुरू कर दी। प्रशासन की कड़ी नजर के बाद बरेली सहित प्रदेश के अन्य बड़े गुटखा कारोबारियों को रडार पर लिया गया।
इसे भी पढ़ें-Ayushman Yojana में फंसा अस्पताल संचालकों का करोड़ों रुपया, सड़क पर उतरे doctor, डीएम आवास घेरा
घंटों चली तलाशी
बरेली व्यापार मंडल के प्रमुख नेता भी हैं जिसके चलते व्यापारी वर्ग में हड़कंप मच गया। अमित भारद्वाज को पूछताछ के लिए अज्ञात स्थान पर ले जाया गया। आयकर विभाग की टीमें घंटों से दस्तावेज खंगाल रही हैं। भरद्वाज परिवार और नौकरों को बाहर जाने से रोका गया। छापेमारी के तहत गुटखा डीलर रामदास भारद्वाज और अमित भारद्वाज के ठिकानों पर इनकम टैक्स टीम ने दबिश दी। बरेली की टीबरी नाथ कॉलोनी, राजेंद्र नगर सहित कई स्थानों पर यह कार्रवाई की गई।
इसे भी पढ़ें-सपा सांसद के घर का घेराव करेगी श्री राम सेना -Vinod Singh
मचा हड़कंप, छापेमारी की खबर पर जुटे लोग
जैसे ही छापेमारी की खबर फैली, व्यापारी समाज में हलचल मच गई और कई लोग मौके पर पहुंचने लगे। बताया जा रहा है कि विभाग के पास पुख्ता सबूत हैं, जिसके आधार पर यह छापेमारी की गई है। आयकर विभाग जल्द ही जब्त किए गए दस्तावेजों और पूछताछ के आधार पर बड़ा खुलासा कर सकता है।