Advertisment

मोसाद का 'ब्यूटी बम : इस्लाम कबूला, अफसरों को हुस्न के जाल में फंसाया और हिला दी ईरानी हुकूमत

Israel And Iran War: जासूसों ने समय-समय पर हैरतअंगेज कारनामों को अंजाम दिया है। ऐसा ही एक नाम है कैथरीन पेरेज़, जो  एक एजेंट ही नहीं, बल्कि जासूसी की उस परतदार दुनिया की है, जहां विश्वास, भावनाएं और धर्म तक एक मिशन का हिस्सा बना दिए जाते हैं।

author-image
Mukesh Pandit
एडिट
Mosad Agent

जासूसी करने वालों को पहचानाआमतौर पर कठिन होता है। दूसरे मुल्कों में जाकर अपने देश के लिए जरूरी और गोपनीय जानकारी जुटाना कोई कलेजा वाला ही कर सकता है। ऐसे ही एक नाम की चर्चा, पूरे ईरान में हो रही है, जिसने अपने हुस्न के जाल में फंसा कर ईरानी अफसरों से गुप्त सूचनाएं जुटाई और इसरायल को उपलब्ध कराईं।

ईरान की राजधानी तेहरान से सामने आया यह खुलासा दिखाता है कि कैसे इसरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने अपने सबसे दुस्साहसी मिशनों में से एक को अंजाम दिया और वह भी एक महिला एजेंट के जरिए, जिसने ना सिर्फ़ दुश्मन देश में घुसपैठ की, बल्कि अफसरों के सबसे निजी जीवन तक पहुंच बनाई। आज उसके नाम का तहलका पूरे मध्य एशिया में मचा हुआ है।

कौन है ये महिला एजेंट?

इस एजेंट का नाम है कैथरीन पेरेज़ शेकेड, जो फ्रांसीसी मूल की बताई जा रही है। वह खूबसूरत, तेज़तर्रार और खुफिया ट्रेनिंग में माहिर थी। दो साल पहले उसने ईरान में एंट्री की और खुद को एक धार्मिक जिज्ञासु बताकर ईरानी समाज में घुल-मिल गई। उसने शिया इस्लाम को कबूल कर लिया और धीरे-धीरे ईरान के शीर्ष अधिकारियों के घरों में 'भरोसे की मेहमान' बनकर दाखिल हो गई।

इस्लाम की आड़ में गहराई तक घुसपैठ

कैथरीन ने पहले धार्मिक शिक्षाओं में रुचि दिखाकर अधिकारियों की पत्नियों से दोस्ती की। फिर उसने ऐसे भरोसे का माहौल बना लिया कि उसे घर के हर कोने में आने-जाने की आज़ादी मिल गई। यहां तक कि कई अफसरों के बेडरूम तक उसकी पहुंच बन गई थी। जहां ईरान की सुरक्षा एजेंसियां सामान्य नागरिकों के मोबाइल फोन तक स्कैन करती हैं, वहीं कैथरीन घरों की तस्वीरें, सुरक्षा ठिकानों की लोकेशन, और अन्य संवेदनशील जानकारियां मोसाद तक भेज रही थी।

कैसे हुए हमले इतने सटीक?

Advertisment

जब ईरान और इसरायल के बीच तनाव बढ़ा, तो ईरानी अधिकारी अपने ठिकाने बदलने लगे। उन्हें लगा कि वे अब सुरक्षित हैं. लेकिन हर हमला इतना सटीक था, जैसे किसी ने नक्शा और समय पहले से तय कर रखा हो। इसी से ईरानी खुफिया एजेंसियों को शक हुआ और जांच शुरू की गई।

तस्वीरों से खुला राज

जांच के दौरान अफसरों के साथ ली गई तस्वीरों और वीडियो फुटेज को खंगालते हुए एक चेहरा बार-बार सामने आया-कैथरीन पेरेज़ शेकेड। उसकी पहचान तब कंफर्म हुई जब वो कई अहम अफसरों के साथ घरेलू तस्वीरों में दिखी। लेकिन जब तक पहचान हुई, बहुत देर हो चुकी थी।

अब कहां है कैथरीन?

अब कैथरीन भूमिगत है। ईरान की खुफिया एजेंसी ने देशभर में उसके पोस्टर और फोटो जारी किए हैं, लेकिन न तो उसका कोई सुराग मिला है और न ही कोई आवाज। कुछ रिपोर्टों के मुताबिक वह अब किसी और पहचान में किसी और देश में रह रही हो सकती है. लेकिन यह साफ है कि वह मोसाद के सबसे सफल और चर्चित जासूसी अभियानों में से एक का हिस्सा बन चुकी है।  iran | iran israel | Iran Israel conflict 2025 | Iran Israel Conflict | Iran Israel Conflict Explained | iran missile attack on israel | Iran Missile Attack | Female Spy 

iran Iran Israel Conflict Iran Israel conflict 2025 Iran Missile Attack Iran Israel Conflict Explained iran missile attack on israel iran israel Female Spy
Advertisment
Advertisment