Advertisment

मुंबई में बारिश ने मचाई तबाही, रेलवे ट्रैक, हवाई पट्टी पानी में डूबी, अब तक सात लोगों की मौत

 महाराष्ट्र और मुंबई के कई इलाकों में लगातार हो रही भारी बारिश से सामान्य जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। मुंबई, ठाणे, पालघर और नवी मुंबई के कई इलाकों में सड़कों पर जलभराव के कारण स्थिति खराब है।

author-image
Mukesh Pandit
Mumbai havvy Rain
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, वाईबीएन डेस्क। महाराष्ट्र और मुंबई के कई इलाकों में लगातार हो रही भारी बारिश से सामान्य जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। मुंबई, ठाणे, पालघर और नवी मुंबई के कई इलाकों में सड़कों पर जलभराव के कारण स्थिति खराब है। आईएमडी ने ठाणे और पालघर जिलों में 18–19 अगस्त के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इसके चलते स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी घोषित की गई है।

बारिश की वजह से अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है। छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट ने भारी बारिश के मद्देनजर यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। प्रशासन ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे एयरपोर्ट निकलने से पहले अपनी फ्लाइट के बारे में जानकारी जरूर लें।

Railway tracks
Railway tracks following heavy rainfall in Mumbai

नांदेड़ जिले में 200 से अधिक लोग फंसे

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, नांदेड़ जिले में 200 से अधिक लोग फंस गए, जिन्हें निकालने के लिए सेना को बुलाना पड़ा। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पुष्टि की कि अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है।भारी बारिश से मुंबई के अंधेरी और बोरीवली में मात्र तीन घंटों में 50 मिमी से अधिक पानी गिरा। बोरीवली से चर्चगेट तक के इलाकों में अगले कुछ घंटों में बारिश और तेज होने की संभावना जताई गई है। कल्याण के जय भवानी नगर इलाके में नेतिवली पहाड़ी पर भूस्खलन हुआ, जिसके बाद स्थानीय निवासियों को पास के नगरपालिका स्कूल में शिफ्ट किया गया। उनके लिए भोजन और रहने की व्यवस्था भी की गई है। जिला प्रशासन ने यहां सेना और एनडीआरएफ की टीमों को लगाया है। 

Advertisment

Mumbairain

फसल बर्बाद, 800 गांव प्रभावित 

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंत्रालय स्थित आपातकालीन केंद्र से हालात की समीक्षा करते हुए बताया कि रत्नागिरी, रायगढ़ और हिंगोली जिलों में भी भारी बारिश हुई है। विदर्भ क्षेत्र में लगभग दो लाख हेक्टेयर से अधिक फसल बर्बाद हुई और 800 गांव प्रभावित हुए। मुंबई में 8 घंटे में 170 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिससे 14 जगहों पर जलभराव हुआ, हालांकि केवल दो स्थानों पर ही यातायात बाधित हुआ। 

उन्होंने कहा कि अगले 10–12 घंटे बेहद अहम हैं और स्थानीय निकायों को छुट्टियां घोषित करने का अधिकार दिया गया है। मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले पांच दिनों में छह लोगों की मौत और 205 पशुधन की हानि की खबर है। मौसम विभाग के अनुसार, 21 अगस्त तक मध्य महाराष्ट्र के कोंकण और आसपास के घाट क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा, जबकि कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा के साथ व्यापक वर्षा हो सकती है।

Advertisment

आदित्य ठाकरे ने बीएमसी और सरकार पर उठाए सवाल

बारिश और जलभराव के बीच शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे ने बीएमसी पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि एक घोटाले के चलते मुंबई की सड़कों की हालत खराब है और बारिश में जनता परेशान हो रही है. ठाकरे ने आरोप लगाया कि चुनाव न होने की वजह से तीन साल से बीएमसी पर राज्य सरकार का नियंत्रण है और जवाबदेही का अभाव बना हुआ है. वहीं मुख्यमंत्री ने जनता को भरोसा दिलाया कि सभी एजेंसियां मिलकर स्थिति पर लगातार नजर रख रही हैं और बचाव कार्य जारी हैं।

मौसम का फ्लाइटों पर असर,  ट्रैवल एडवाइजरी जारी

समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट ने मुंबई में भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए यात्रियों के लिए यह एडवाइजरी जारी की है।  एयरपोर्ट ने एक बयान में कहा, "खराब मौसम और भारी बारिश के पूर्वानुमान के कारण यात्रियों से अनुरोध है कि वे एयरपोर्ट के लिए रवाना होने से पहले अपनी संबंधित एयरलाइनों से संपर्क करके अपनी उड़ानों की स्थिति की जांच करें।"

बयान में आगे कहा गया है कि सभी यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे सामान्य समय से थोड़ा पहले एयरपोर्ट पहुंचें, ताकि सुरक्षा जांच के लिए पर्याप्त समय मिल सके। आपके सहयोग के लिए धन्यवाद। हम आपकी यात्रा को आसान और सुरक्षित बनाने के लिए प्रयासरत हैं।

Advertisment

इससे पहले, 17 अगस्त को एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने मुंबई में भारी बारिश को देखते हुए यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की थी। इंडिगो ने यात्रियों से अपील करते हुए कहा था कि वे अपने निर्धारित समय से थोड़ा पहले घर से निकलें और एयरपोर्ट पहुंचने में संभावित देरी को ध्यान में रखें। delhi weather news | IMD Weather Warning | IMD Weather Updates | Mumbai flood news | Mumbai railway track flood not present in content

Mumbai railway track flood Mumbai flood news IMD Weather Updates IMD Weather Warning delhi weather news
Advertisment
Advertisment