/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/18/6131914157436553239-1-2025-08-18-15-09-12.jpg)
Photograph: (shahjahanpur netwrk)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। नीले ड्रम में शव मिलने की घटनाएं अब खौफ का पर्याय बन चुकी हैं। कुछ माह पहले मेरठ में सामने आए सनसनीखेज हत्याकांड ने पूरे देश को हिला दिया था, जिसमें एक युवक की हत्या कर शव को नीले प्लास्टिक ड्रम में डालकर ठिकाने लगाने की कोशिश की गई थी। पुलिस ने उस मामले में आरोपी प्रेमी-प्रेमिका को गिरफ्तार किया था। इस हत्याकांड ने समाज को झकझोर कर रख दिया था। अब ऐसी ही रूह कंपा देने वाली वारदात राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले में सामने आई है। शाहजहांपुर जिले के खुटार थाना क्षेत्र के गांव नवदिया नवाजपुर निवासी 36 वर्षीय हंसराम कश्यप की हत्या कर उसका शव नीले प्लास्टिक ड्रम में भर दिया गया। शव को गलाने के लिए उस पर नमक भी डाल दिया गया था। शव खैरथल-तिजारा जिले की आदर्शनगर कॉलोनी में रविवार देर रात बरामद हुआ।
नीले ड्रम से आने लगी दुर्गंध
मिली जानकारी के मुताबिक आदर्शनगर कॉलोनी के एक मकान की छत पर रखे ड्रम से दुर्गंध आने पर मामला सामने आया। मौके पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल टीम बुलाकर ड्रम खुलवाया। अंदर अर्द्धनग्न अवस्था में शव मिला, जिस पर नमक डालकर गलाने की कोशिश की गई थी।
पत्नी, बच्चे और मकान मालिक का बेटा फरार
वारदात के बाद से मृतक की पत्नी लक्ष्मी, तीनों बच्चे और मकान मालिक का बेटा जितेंद्र लापता हैं। जानकारी के अनुसार मृतक और जितेंद्र एक ही ईंट भट्ठे पर मजदूरी करते थे। बीते महीने ही जितेंद्र हंसराम को परिवार सहित अपने मकान में किराए पर लाया था।
रक्षाबंधन पर आने का किया था वादा
हंसराम की मां उर्मिला देवी ने बताया कि बेटे का पत्नी से कभी कोई विवाद नहीं हुआ। लगभग 15 दिन पहले ही उसने फोन पर रक्षाबंधन पर घर आने का वादा किया था। लेकिन रविवार रात उसकी हत्या की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।
स्वजन राजस्थान रवाना
रात में ही मृतक के पिता खेमकरन, बहन विमला कश्यप और गांव के डॉ. रमेश वर्मा राजस्थान रवाना हो गए। मां उर्मिला देवी ने रो-रोकर कहा कि बेटे की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। बेटे की हत्या ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया है।
यह भी पढ़ें:
नाबालिक लड़की से छेड़छाड़ के आरोपी को न्यायालय ने सुनाई कठोर सजा
Crime News: 50,000 के इनामी अभियुक्त शेखर मौर्या हत्याकांड का खुलासा, एसटीएफ ने 4 आरोपी दबोचे