/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/21/mumbai-heavy-rain-2025-08-21-08-39-17.jpg)
मुंबई, वाईबीएन डेस्क। मायानगरी और देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बीते कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के बाद लोगों को गुरुवार सुबह थोड़ी राहत मिली है। बारिश की तीव्रता में कमी आने के साथ ही नगर निगम ने सड़कों की मरम्मत, नालियों की सफाई और पेड़ों की टहनियां हटाने का कार्य शुरू कर दिया है। हालांकि, कुछ इलाकों में अब भी भारी बारिश जारी है. वहीं, भांडुप में भारी बारिश के बीच सड़क पर गिरे हाईटेंशन बिजली के तार की चपेट में आने से 17-वर्षीय एक युवक की मौत हो गई।
सीएम का दावा, स्थिति फिलहाल नियंत्रण में
राज्य में बारिश की स्थिति पर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, स्थिति अब काफी हद तक नियंत्रण में आ गई है, हालांकि कुछ इलाकों में अभी भी भारी बारिश हो रही है। कुछ जगहों पर अभी भी रेड अलर्ट जारी है। इसके बावजूद, जहां भी ध्यान देने की ज़रूरत है, जैसे कि जहां एनडीआरएफ की ज़रूरत है, वहां एनडीआरएफ और इसी तरह एसडीआरएफ को भी तैनात किया गया है। जहाँ भी नदियां चेतावनी स्तर से ऊपर बह रही हैं, वहां समय पर पानी का बहाव बढ़ाया जा रहा है और उसके अनुसार प्रबंधन किया जा रहा है।
फिलहाल बारिश से राहत
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि भारी बारिश से बेहाल मुंबई और राज्य के अन्य हिस्सों में स्थिति अब नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक राजधानी में एक दिन पहले हुई मूसलाधार बारिश से अब राहत मिली है। हम पड़ोसी राज्यों के भी संपर्क में हैं और जहां तक पानी के बहाव का सवाल है, वे भी हमारे साथ सहयोग कर रहे हैं। हर क्षेत्र की जरूरतों के हिसाब से सभी ज़रूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
लोकल ट्रेन सेवाएं बहाल, स्कूल-कॉलेज फिर से खुले
मध्य रेलवे की हार्बर लाइन पर जलभराव के कारण 15 घंटे तक सेवाएं बाधित रहीं, जिन्हें बुधवार तड़के 3 बजे बहाल कर दिया गया। इसके साथ ही एक दिन के अवकाश के बाद स्कूल और कॉलेज भी फिर से खुल गए हैं।
मौसम विभाग का क्या अपडेट है
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, गुरुवार से बारिश की तीव्रता में और गिरावट आने की संभावना है। सांताक्रूज़ वेधशाला ने बुधवार सुबह 8:30 बजे तक बीते 24 घंटों में 200 मिमी बारिश दर्ज की है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 21 अगस्त को मुंबई और आसपास के इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।