Advertisment

आज कोर्ट में पेश होंगे murderer lover couple!, जानें क्या साहिल-मुस्कान का होगा मिलन?

मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड में आरोपी मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला की आज कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी होगी, जहां वे 14 दिन बाद मिलेंगे।

author-image
Ajit Kumar Pandey
MEERUT MURDER CASE

MEERUT MURDER CASE

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।

Meerut crime case | Meerut crime news | वेस्ट यूपी के मेरठ शहर के चर्चित सौरभ हत्याकांड में आज एक नया मोड़ आया है। आरोपी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला आज 14 दिन बाद एक-दूसरे को देखेंगे। दोनों की न्यायिक हिरासत आज खत्म हो रही है और कोर्ट में पेशी के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दोनों एक-दूसरे को देख सकेंगे।

पुलिस ने चार्जशीट में दोनों को बताया बराबर का दोषी

husband murdered in meerut | Meerut breaking news : मेरठ पुलिस ने इस मामले की चार्जशीट लगभग तैयार कर ली है। चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस ने दोनों को बराबर का दोषी माना है। केस डायरी में पुलिस ने साफ लिखा है कि यह हत्या किसी तंत्र-मंत्र के चलते नहीं, बल्कि मुस्कान और साहिल के प्रेम संबंधों की वजह से हुई है।

क्या था मोटिव ?

साक्ष्यों से पता चला है कि मुस्कान पहले भी साहिल के साथ भाग चुकी थी। इसके बाद सौरभ ने मुस्कान को तलाक देने का फैसला कर लिया था। तब दोनों परिवारों ने पंचायत बुलाई थी, लेकिन मुस्कान और साहिल ने सौरभ को ही खत्म करने की साजिश रची।

कैसे की गई हत्या ?

पुलिस जांच के मुताबिक, मुस्कान ने 3 मार्च की रात सौरभ के खाने में नींद की दवा मिलाकर उसे बेहोश किया। फिर बेडरूम में सोते हुए सौरभ के सीने में चाकू मारा। इसके बाद साहिल ने उसके हाथ और सिर काटकर अलग कर दिए। शव के टुकड़ों को उन्होंने प्लास्टिक के ड्रम में डालकर सीमेंट से भर दिया।

Advertisment

13 दिन तक कैसे छुपाया गया क्राइम ?

हत्या के बाद मुस्कान और साहिल उत्तराखंड घूमने चले गए। मुस्कान ने इंस्टाग्राम पर वीडियो और फोटो डालकर सबको गुमराह किया। 18 मार्च को जब सौरभ का भाई राहुल घर पहुंचा तो उसे बदबू आई और मुस्कान के व्यवहार पर शक हुआ। पुलिस को बुलाया गया और ड्रम से सीमेंट में जमे हुए शव के टुकड़े मिले।

आज क्या होगा?

  • मुस्कान और साहिल की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी होगी
  • दोनों 14 दिन बाद एक-दूसरे को देखेंगे
  • मुस्कान साहिल के नए लुक (कटे हुए बाल) को देखेगी
  • पुलिस चार्जशीट को अगले सप्ताह कोर्ट में पेश करेगी

क्या कहती है फोरेंसिक रिपोर्ट ?

  • चाकू और उस्तरे पर मुस्कान-साहिल के फिंगरप्रिंट मिले
  • ड्रम और सूटकेस में खून के निशान मिले
  • मोबाइल लोकेशन से पता चला कि दोनों हत्या के बाद उत्तराखंड गए थे
  • इंस्टाग्राम पोस्ट्स को फोरेंसिक टीम ने सबूत के तौर पर सुरक्षित किया
Advertisment
Meerut crime case Meerut crime news husband murdered in meerut Meerut breaking news
Advertisment
Advertisment