/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/22/W5945uPPn8np08iJx7vI.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।अभिनेता सलमान खान की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। पहले एक युवक बिल्डिंग में घुसा, अब एक महिला भी लिफ्ट तक पहुंच गई। गैलेक्सी अपार्टमेंट में दो दिनों के भीतर दो घुसपैठ की कोशिशें हुईं। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया और केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सलमान की सिक्योरिटी पहले से ही हाई अलर्ट पर थी, फिर भी चूक हो गई!
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की सुरक्षा में फिर एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। पहले एक युवक और फिर एक महिला ने उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुसपैठ की कोशिश की। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन सवाल यह है कि जब सलमान को पहले से ही हाई सिक्योरिटी मिली हुई है, तो ऐसे कैसे कोई आम शख्स उनके घर तक पहुंच सकता है? यह सुरक्षा में गंभीर चूक मानी जा रही है।
पहली घटना: युवक छत्तीसगढ़ से आया, कार के पीछे छिपकर घुसा
20 मई की शाम को 23 वर्षीय जितेंद्र कुमार सिंह, जो छत्तीसगढ़ का रहने वाला है, सलमान खान से मिलने की चाहत में गैलेक्सी अपार्टमेंट तक पहुंच गया। उसने एक वहां रहने वाले की कार के पीछे छिपकर अंदर घुसने की कोशिश की। लेकिन चौकस पुलिस अधिकारियों ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया।
पुलिस के मुताबिक जितेंद्र ने पूछताछ में कहा, "मैं सलमान खान से मिलना चाहता हूं, लेकिन कोई मिलने नहीं दे रहा, इसलिए मैं छिपकर अंदर गया।"
इसपर पुलिस ने BNS की धारा 329(1) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
दूसरी घटना: महिला सुबह-सुबह बिल्डिंग में घुसी, लिफ्ट एरिया तक पहुंची
इससे भी ज्यादा हैरान कर देने वाली घटना 22 मई की सुबह करीब साढ़े तीन बजे की है। 32 वर्षीय ईशा छाबड़ा नाम की एक महिला सलमान खान की बिल्डिंग में चुपचाप घुस गई और लिफ्ट एरिया तक पहुंचने में सफल रही।
सिक्योरिटी गार्ड्स ने महिला को पकड़कर बांद्रा पुलिस को सौंपा और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
क्या सलमान की जान को फिर से खतरा है?
गौरतलब है कि कुछ हफ्ते पहले ही सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की घटना हुई थी। उसके बाद उनकी सुरक्षा पहले से ही हाई अलर्ट पर है। मुंबई पुलिस की स्पेशल यूनिट और प्राइवेट सिक्योरिटी की टीम लगातार तैनात है।
- इसके बावजूद दो अनजान लोग दो दिनों में उनके घर तक पहुंच जाएं, यह सुरक्षा व्यवस्था की विफलता को दर्शाता है।
- पुलिस और सिक्योरिटी की त्वरित कार्रवाई ने टाला बड़ा हादसा
- दोनों मामलों में पुलिस और गार्ड्स की सतर्कता ने समय रहते हालात काबू में कर लिए, वरना कुछ भी हो सकता था।
- सलमान की टीम ने अब सिक्योरिटी को और सख्त करने का फैसला लिया है।
क्या कहता है यह ट्रेंड?
सलमान खान को लेकर फैन्स की दीवानगी नई बात नहीं है, लेकिन अब यह दीवानगी की हदें पार करती नजर आ रही है। पिछले कुछ सालों में अभिनेता को कई बार धमकियां भी मिल चुकी हैं। ऐसे में लगातार दो घुसपैठ की घटनाएं गंभीर संकेत देती हैं।
क्या आप मानते हैं कि सलमान खान की सुरक्षा को और कड़ा किया जाना चाहिए? अपनी राय कमेंट में बताएं।
salman khan | Salman Khan latest update | bollywood news | Bollywood security threats | mumbai police |