/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/22/vStdU5g0wqzOcDnjVaNR.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।सोचिए, जब कोई आम इंसान सुपरस्टार से मिलने की चाहत में कानून की हदें पार कर दे! मुंबई में ऐसा ही कुछ हुआ जब एक युवक ने गैलेक्सी अपार्टमेंट की सिक्योरिटी तोड़ दी। सलमान खान से मिलने के जुनून में इस शख्स ने ऐसा कदम उठाया कि सीधे थाने पहुंच गया। अब सवाल ये है कि क्या ये दीवानगी है या पब्लिसिटी स्टंट? इस खबर ने सलमान खान के फैन्स और सिक्योरिटी पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
मुंबई के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में 20 मई को एक 23 वर्षीय युवक ने जबरन घुसने की कोशिश की। आरोपी का नाम जितेंद्र कुमार सिंह है, जो छत्तीसगढ़ का रहने वाला है। उसका दावा था कि वह सलमान खान से मिलने आया था। हालांकि, सिक्योरिटी ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। यह मामला अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
सलमान से मिलने की ख्वाहिश में कानून की दीवार तोड़ी
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान अपने फैन्स के बीच जितने लोकप्रिय हैं, उतनी ही मजबूत उनकी सिक्योरिटी भी है। लेकिन 20 मई को एक युवक ने इस सिक्योरिटी को भेदने की नाकाम कोशिश की। 23 वर्षीय जितेंद्र कुमार सिंह, जो छत्तीसगढ़ का रहने वाला है, ने सलमान से मिलने की चाह में गैलेक्सी अपार्टमेंट में अवैध रूप से घुसपैठ की।
A 23-year-old man, Jitendra Kumar Singh from Chhattisgarh, illegally entered Actor Salman Khan’s Galaxy Apartment on May 20. He was caught by security and arrested by Bandra police. He claimed he wanted to meet Salman Khan but was stopped by police: Mumbai Police pic.twitter.com/LEbjWo8zck
— IANS (@ians_india) May 22, 2025
मुंबई पुलिस की मुस्तैदी से टला बड़ा हादसा
गैलेक्सी अपार्टमेंट की सिक्योरिटी ने इस संदिग्ध गतिविधि को समय रहते भांप लिया और उसे तुरंत काबू में कर लिया। इसके बाद युवक को बांद्रा पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां उससे पूछताछ की गई। पुलिस के अनुसार युवक मानसिक रूप से स्थिर था और सिर्फ सलमान खान से मिलने की जिद पर अड़ा था।
सलमान खान की सिक्योरिटी पहले से हाई अलर्ट पर
हाल ही में सलमान खान को लेकर कई बार धमकियों की खबरें आई हैं। ऐसे में ये घटना उनकी सिक्योरिटी को लेकर नए सवाल खड़े करती है। पुलिस ने युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 447 (आपराधिक अतिक्रमण) के तहत मामला दर्ज किया है।
फैन्स की दीवानगी या प्रचार पाने का तरीका?
सवाल उठता है कि क्या आज के दौर में सेलेब्रिटी फैन्स इतनी हद तक जाने लगे हैं कि कानून भी उनके जुनून के आगे फीका पड़ जाए? क्या ये सिर्फ एक मासूम चाहत थी या सोशल मीडिया में छा जाने का तरीका?
मुंबई पुलिस कर रही है गहराई से जांच
बांद्रा पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है कि युवक का मकसद सिर्फ मुलाकात था या कोई और इरादा भी था।
क्या आपको लगता है कि सेलेब्रिटी से मिलने की चाह में कानून तोड़ना सही है? अपनी राय कमेंट में ज़रूर दें।
Salman Khan latest update | Salman Khan security | breaking news today |