Advertisment

UP News: किसान की तीन बेटियों ने किया कमाल, एक साथ बनीं यूपी पुलिस अफसर!

सोनभद्र की तीन बहनों ने एक साथ यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा पास कर रच दिया इतिहास! किसान पिता की इन बेटियों ने गांव में रहकर अपनी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया। जानिए उनकी प्रेरणादायक कहानी!

author-image
Vibhoo Mishra
hkash
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

सोनभद्र, वाईबीएन नेटवर्क। 

जब मेहनत, समर्पण और सपनों को उड़ान देने की जिद हो, तो सफलता कदम चूमती है। यही कर दिखाया है यूपी के सोनभद्र जिले की तीन बहनों ने, जिन्होंने एक साथ यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा पास कर नाम रोशन कर  दिया। किसान पिता की इन बेटियों ने गांव में रहकर अपनी मेहनत के दम पर यह बड़ी सफलता हासिल की, जिससे पूरे जिले में जश्न का माहौल बन गया।

मेहनत रंग लाई, एक साथ बनीं पुलिस अफसर!

तीनों बहनों सुमन सिंह पटेल, मंजू सिंह पटेल और आराधना सिंह पटेल ने अपनी कड़ी मेहनत से यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में सफलता हासिल की है। इनकी इस उपलब्धि से न केवल परिवार बल्कि पूरा गांव गर्व महसूस कर रहा है। घर में बधाइयों का तांता लगा हुआ है और लोग मिठाइयां बांटकर खुशियां मना रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Holi का अनोखा रंग: 41 साल बाद दुल्हन ने तोड़ी परंपरा, इस बार दूल्हे संग हुई विदा!

किसान पिता की बेटियों ने बढ़ाया मान

इन तीनों बहनों के पिता अनिल सिंह पटेल किसान हैं और मां राजकुमारी देवी गृहिणी हैं। किसान पिता ने अपनी बेटियों को हर संभव सुविधा देने की कोशिश की, ताकि वे अपने सपनों को पूरा कर सकें। उन्होंने कभी यह महसूस नहीं होने दिया कि बेटियां किसी से कम हैं। बेटियों ने भी अपनी मेहनत से साबित कर दिया कि सच्ची लगन और संघर्ष से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है।

गांव में रहकर की पढ़ाई, बनीं मिसाल

Advertisment

जहां आमतौर पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए लोग बड़े शहरों का रुख करते हैं, वहीं सुमन, मंजू और आराधना ने गांव में ही रहकर अपनी पढ़ाई पूरी की और पुलिस भर्ती परीक्षा पास की। उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया। साथ ही, उन्होंने अपने गांव और शुभचिंतकों का भी आभार जताया, जिनकी प्रेरणा और समर्थन से वे निरंतर आगे बढ़ती रहीं।

यह भी पढ़ें: Bihar News: चुनाव से पहले कांग्रेस में घमासान, कन्हैया कुमार और अखिलेश सिंह के बीच बढ़ी तनातनी!

पूरे गांव में खुशी, होली का जश्न दोगुना

तीनों बहनों की इस सफलता ने गांव में होली का रंग और भी गहरा कर दिया है। उनकी उपलब्धि से ग्रामीणों में भी जोश भर गया है और वे अन्य युवाओं को भी मेहनत करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। परिवारवालों का कहना है कि अब गांव की बेटियां भी बड़े सपने देख सकती हैं और उन्हें साकार कर सकती हैं।

Advertisment
Advertisment