Advertisment

ट्रंप के बयान पर अब रूस की प्रतिक्रिया आई, कहा-मास्को से भारत का ऊर्जा सहयोग राष्ट्रहित में

रूस से तेल ने खरीदने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान के बाद भारत में सियासी संग्राम मचा हुआ है। भारतीय विदेश मंत्रालय के ट्रंप के बयान को खारिज करने के बाद अब रूस की भी प्रतिक्रिया आ गई है।

author-image
Mukesh Pandit
Why Trupm Lie

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।रूस से तेल ने खरीदने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान के बाद भारत में सियासी संग्राम मचा हुआ है। भारतीय विदेश मंत्रालय के ट्रंप के बयान को खारिज करने के बाद अब रूस की भी प्रतिक्रिया आ गई है। भारत में रूसी राजदूत डेनिस अलीपोव ने कहा कि मॉस्को के साथ भारत का ऊर्जा सहयोग उसके राष्ट्रीय हितों के अनुरूप है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए दावा किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनको आश्वासन दिया है कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा। विदेश मंत्रालय के बयान के बाद अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या ट्रंप भारत के दावे को लेकर झूठ बोल रहे हैं?

ट्रंप के बयान को भारत-अमेरिका द्विपक्षीय मामला बताया

भारत में रूसी राजदूत डेनिस अलीपोव ने कहा कि दोनों देशों के रिश्ते विश्वास की नींव पर टिके हैं।  अलीपोव ने पत्रकारों से कहा, "जो कुछ भी हो रहा है वह भारत-अमेरिका के बीच द्विपक्षीय मामला है। भारत सरकार की नीति मुख्य रूप से भारतीय लोगों और राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के हितों को प्रतिबिंबित करती है। ये उद्देश्य भारत-रूस संबंधों के विपरीत नहीं हैं। उन्होंने कहा, "भारत-अमेरिका अपने निर्णयों में स्वतंत्र हैं, हम उन मुद्दों में हस्तक्षेप नहीं करते। हमारी तेल आपूर्ति भारतीय लोगों और भारतीय अर्थव्यवस्था के कल्याण के लिए बहुत फायदेमंद है।

"भारत-रूस सामरिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ 

इससे पहले डेनिस अलीपोव नई दिल्ली में भारत-रूस सामरिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित एक समारोह में कहा कि भारत-रूस संबंध हमेशा समान, निर्बाध और पारस्परिक रूप से लाभकारी रहे हैं, ये गुण इसके बढ़ते प्रक्षेपवक्र को अपरिवर्तनीय बनाते हैं। 

भारत ने कहा, ट्रंप से कोई फोन कॉल नहीं हुई

उधर, भारत ने भी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे टेलीफोन पर बातचीत की थी और आश्वासन दिया था कि नई दिल्ली रूसी तेल खरीदना बंद कर देगा। सरकार ने कहा कि कल दोनों नेताओं के बीच कोई फोन कॉल नहीं हुई। विदेश मंत्रालय (MEA) ने गुरुवार को एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि उन्होंने ट्रंप के दावों का जवाब देते हुए पहले ही एक बयान जारी कर दिया है, और कहा, "जहाँ तक दोनों नेताओं के बीच टेलीफोन या बातचीत का सवाल है, कल दोनों नेताओं के बीच कोई फोन कॉल नहीं हुई।"

Advertisment

भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी ट्रंप के दावे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और अपने हितों की रक्षा करने को प्राथमिकता बताया है। मंत्रालय ने कहा कि "हमारी आयात नीतियां पूरी तरह इसी उद्देश्य से निर्देशित होती हैं। स्थिर ऊर्जा मूल्य और सुरक्षित आपूर्ति सुनिश्चित करना हमारी ऊर्जा नीति के दोहरे लक्ष्य रहे हैं। इसमें हमारी ऊर्जा स्रोतों का व्यापक आधार बनाना और बाजार की स्थितियों के अनुरूप विविधीकरण करना शामिल है।" : trump | donald trump | China trade deal Trump | modi | Russia India  Russia India relations 

Russia India relations modi China trade deal Trump donald trump trump
Advertisment
Advertisment