Advertisment

अहमदाबाद में दूसरे चरण की अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू, 2.5 लाख वर्ग मीटर भूमि होगी मुक्त

अहमदाबाद के चंदोला इलाके में मंगलवार को दूसरे चरण की अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू होगी, जिसमें 2.5 लाख वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र से अवैध अतिक्रमण हटाया जाएगा।

author-image
Mukesh Pandit
Encrochment drive
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

अहमदाबाद, वाईबीएन डेस्क। अहमदाबाद के चंदोला इलाके में मंगलवार को दूसरे चरण की अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू होगी, जिसमें 2.5 लाख वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र से अवैध अतिक्रमण हटाया जाएगा। इसके मद्देनजर 3000 से अधिक पुलिस कर्मियों को मौके पर तैनात किया गया है। अतिक्रमण के खिलाफ यह अब तक का सबसे बड़ा अभियान है। प्रशासन ने इसके लिए व्यापाक तैयारियां की हैं।

drive

3000 पुलिसकर्मियों की तैनाती 

DCP रवि मोहन सैनी ने बताया कि चंदोला क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण हटाने का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया है। SRP की 25 कंपनियां, 3000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इस क्षेत्र में सभी निर्माण अवैध हैं, इसलिए उन्हें हटाया जा रहा है। संयुक्त पुलिस आयुक्त (क्राइम) शरद सिंघल ने कहा कि आज से दूसरा चरण प्रारंभ हुआ है। सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। मुझे उम्मीद है कि जनता भी हमें सहयोग दे रही है। यह काम बहुत शांति से पूर्ण हो रहा है।Ahmedabad encroachment removal, Illegal construction demolition, Land reclamation Ahmedabad, Ahmedabad civic action, Anti-encroachment drive, Gujarat land freed

Advertisment
Advertisment