Advertisment

Weather Forecast: बारिश से तरबतर हुई दिल्ली, उत्तराखंड व हिमाचल में भारी बारिश का रेड अलर्ट

उत्तर भारत और दिल्ली-एनसीआर में मानसून की सक्रियता के कारण बारिश का  रहेगा। गर्मी और उमस से बेहाल दिल्ली-एनसीआर में बृहस्पतिवार की सुबह बारिश ने राहत पहुंचाई है। स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले तक मौसम का मिजाज नहीं बदला है और बारिश का दौर जारी है।

author-image
Mukesh Pandit
weather 21 july 2025

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।  उत्तर भारत और दिल्ली-एनसीआर में मानसून की सक्रियता के कारण बारिश का  रहेगा।गर्मी और उमस से बेहाल दिल्ली-एनसीआर में बृहस्पतिवार की सुबह बारिश ने राहत पहुंचाई है। स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। सुबह-सुबह घने बादलों के बीच हल्की से मध्यम बारिश हुई, जिससे लोगों को राहत की उम्मीद है। सुबह होते ही काले बादल दिखने व बारिश से कई इलाकों में दिन में भी रात जैसा नजारा देखने को मिला. तापमान में गिरावट के साथ मौसम सुहावना हो गया और लोगों ने राहत की सांस ली।

 दिल्ली-एनसीआर में हल्की से मध्यम जबकि उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, इस अवधि में मानसून की सक्रियता के कारण भारी से मध्यम बारिश की संभावना है। बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र और चक्रवाती हवाओं का प्रभाव उत्तर भारत में बारिश का प्रभाव बढ़ाएगा। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में मानसून से वर्षा का दौर जारी रहेगा।

People enjoy the pleasant weather

बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बना

बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बृहस्पतिवार को और मजबूत होगा, जो उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा की ओर बढ़ सकता है। मानसून की अक्षीय रेखा और ऊपरी हवाओं की चक्रवाती गतिविधियां उत्तर भारत में बारिश का प्रभाव और बढ़ाएंगी। दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहेंगे, और हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक की संभावना है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी है, जबकि उत्तर प्रदेश और हरियाणा में ऑरेंज और येलो अलर्ट हैं।

Advertisment

Noida Weather

दिल्ली-एनसीआर में सुबह से बादल छाए 

दिल्ली-एनसीआर में सुबह से बादल छाए रहेंगे, और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 33-35°C और न्यूनतम तापमान 24-26°सेल्सियस रहेगा। हवा में नमी 55-70% रहेगी, जिससे उमस भरा मौसम रहेगा। इंडिया गेट, नोएडा, और आईटीओ, में जलभराव की स्थिति बन सकती है। स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान मौसम सामान्य रहेगा, लेकिन छाता साथ रखना उचित होगा। शुक्रवार15 अगस्त को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे, और गरज-चमक के साथ मध्यम बारिश हो सकती है। 16 अगस्त शनिवारको बारिश की तीव्रता में कमी आएगी, लेकिन हल्की बारिश और बौछारें जारी रहेंगी।


उत्तर प्रदेश में बारिश का ऑरेंज अलर्ट

Advertisment

पूर्वी उत्तर प्रदेश (गाजीपुर, आजमगढ़, गोरखपुर, बलिया) में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 15 अगस्त को भारी बारिश की संभावना है। गंगा और सहायक नदियों के उफान पर होने से बाढ़ का खतरा है। 16 व17 अगस्त को बारिश की तीव्रता कम होगी, लेकिन हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सतर्कता बरतें।

Utrakhand weather

उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट

उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश (21 सेमी से अधिक) का रेड अलर्ट है, खासकर हरिद्वार, नैनीताल, और उधम सिंह नगर में। देहरादून, टिहरी, और पौड़ी में येलो अलर्ट है। भूस्खलन और बाढ़ का खतरा बना रहेगा। स्कूलों में छुट्टियां घोषित की गई हैं। हिमाचल प्रदेश में भी भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है, जिसके कारण भूस्खलन और सड़क बंद होने का खतरा है। 3 नेशनल हाईवे और 400 सड़कें पहले ही प्रभावित हैं।  उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में यात्रियों को सतर्क रहना चाहिए। पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा से बचें।

Advertisment

weather update 22 july 2025

जम्मू-कश्मीर में भी बारिश का रेड अलर्ट

जम्मू-कश्मीर के  रियासी, कठुआ, सांबा, और राजौरी में भारी बारिश (15 मिमी/घंटा से अधिक) का रेड अलर्ट है। पंजाब और हरियाणा में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक की संभावना है। हरियाणा में 15 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है। खेतों में जलभराव का खतरा है।  : delhi weather today | Delhi weather update | Himachal Weather Update | IMD Weather Updates | india weather forecast | india weather news 

(अधिक जानकारी के लिए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की वेबसाइट (www.imd.gov.in) देखें।

delhi weather today india weather forecast india weather news weather Delhi weather update IMD Weather Updates Himachal Weather Update
Advertisment
Advertisment