/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/16/HxK8SJNrBTl4KM0Grxqy.jpg)
Photograph: (google)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
दिल्ली-एनसीआर में बुधवार देर रात से हो रही बारिश का सिलसिला गुरुवार सुबह को भी जारी रहा। इसने मौसम में ठंड का तड़का लगा दिया है। शीतलहर और बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। उतर भारत इनदिनों पूरी तरह सर्दी की गिरफ्त में है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में अभी राहत को कोई आसार नहीं हैं। एक सप्ताह तक धुंध और कोहरा छाए रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण बुधवार रात से ही हल्की बारिश की भविष्यवाणी की थी। देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई शहरों में कोहरे और बारिश से तीन दर्जनें ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं। दिल्ली में तापमान गिरकर 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/16/G9X8Axhhek3uOlolK33e.jpg)
Mahakumbh 2025: मुख्यमंत्री ने की महाकुंभ के तीन दिनों की व्यवस्थाओं की समीक्षा
दिनभर बूंदाबांदी से और बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग(IMD)के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली के कई स्थानों, जिनमें नरेला, अलीपुर, लाल किला, प्रीत विहार, आईटीओ, जाफरपुर, नजफगढ़, अक्षरधाम, सफदरजंग और लोदी रोड शामिल हैं, में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज़ हवाएं चलने और मध्यम बारिश होने की संभावना है। गुरुवार को दिनभर बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। आने वाले कुछ दिन तक बारिश से राहत की कोई संभावना नहीं है। मौसम विभाग ने तीन दिन के लिए घने कोहरे के कारण येलो अलर्ट जारी किया है। 16 जनवरी से 18 जनवरी तक अधिकतम तापमान 17 से 19 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7-8 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। वहीं 21 जनवरी से फिर से एक बार बारिश की भविष्यवाणी की गई है। इस दौरान तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रह सकता है।
ठंड और कोहरे का असर
दिल्ली-एनसीआर में ठंड के साथ-साथ अब कोहरे ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। गुरुवार को भी सुबह जब लोग उठे तो बारिश ने स्वागत किया। दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में बारिश होती रही। कोहरे और बारिश का असर हवाई उड़ानों, ट्रेनों और यातायात पर भी पड़ा। कोहरे का असर यह रहा कि सुबह 8:30 बजे अधिकतर इलाकों में दृश्यता शून्य रह गई। मौसम विभाग ने 16 से 18 जनवरी तक घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम एजेंसी के अनुसार, निम्न स्थानों पर भी इसी तरह का मौसम रहने की उम्मीद है इनमें हिंडन एएफ स्टेशन, इंदिरापुरम, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, गोहाना, मेहम, रोहतक, भिवानी, लोहारू, सोहाना, रेवाड़ी, नारनौल, बावल, नूंह, होडल (हरियाणा), दौराला, मेरठ, मोदीनगर और किठौर शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:सालों पुराने आधार कार्ड को Update करने के लिए ये ट्रिक है फायदेमंद
प्रदेश के कई जिलों में साफ रहेगा मौसम
16 जनवरी को प्रदेश में बारिश हो रही है। 17 से 20 जनवरी तक प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है। मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार और गुरुवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश परेशान कर सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में प्रदेशवासियों को ठंड से राहत मिल सकती है