/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/17/3MEwP4QpeCZ4BFBMCUoD.jpg)
होली के बाद दिल्ली एनसीआर समेत यूपी, हरियाणा और राजस्थान आदि राज्यों का मौसम बदल गया। शुक्रवार शाम को दिल्ली, नोएडा गाजियाबाद समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश ने दस्तक दी। वहीं, मौसम विभाग ने दिल्ली में 15 और 16 मार्च को बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही तेज आंधी का भी अलर्ट जारी किया है।
#WATCH | Baramulla, J&K | Picturesque visuals from Gulmarg as the region receives fresh snowfall pic.twitter.com/6hkOO0wAS8
— ANI (@ANI) March 15, 2025
उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना
आईएमडी ने 15 मार्च को एक बार फिर बारिश की संभावना व्यक्त की है। आईएमडी ने बताया कि अगले 24 घंटे में कई जिलों में तेज गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी। इस दौरान ओलावृष्टि के सात वज्रपात की संभावना है। होलिका दहन के दिन कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश दर्ज की गई। बारिश के कारण यूपी में हल्की ठंड बढ़ गई है।
ये भी पढ़ें: Digital Arrest पर एक्शन: 83 हजार से ज्यादा WhatsApp अकाउंट ब्लॉक
राजस्थान में आंधी-ओलावृष्टि का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने शनिवार को राजस्थान के 11 जिलों में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। मौसम में यह बदलाव गुरुवार को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के बाद हुआ है, जिसके कारण जयपुर, सीकर, भरतपुर, दौसा, अलवर, बीकानेर और चूरू समेत कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि हुई।
ये भी पढ़ें: Lilavati Hospital: मुंबई के लीलावती अस्पताल में काले जादू की ये है पूरी कहानी
राजस्थान में मौसम में बदलाव की संभावना
मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में पूरे राजस्थान में मौसम में बदलाव की संभावना जताई है। 15 मार्च को बीकानेर, रायपुर और भरतपुर संभाग के कुछ इलाकों के साथ-साथ जैसलमेर, फलौदी, नागौर और आसपास के इलाकों में दोपहर में हल्की बारिश और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है, साथ ही आसमान में बादल छाए रहेंगे।
ये भी पढ़ें: Google पर सबसे ज़्यादा बार सर्च किया जा रहा 'Holika Dahan'
जम्मू कश्मीर में बर्फबारी जारी रहने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में आज से अगले 36 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, साथ ही कुछ इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है। दक्षिण कश्मीर के कई इलाकों में पहले ही ताजा बर्फबारी की सूचना है। अधिकारियों का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा, हालांकि रविवार, 16 मार्च से मौसम की स्थिति में सुधार होने की उम्मीद है, केवल कुछ क्षेत्रों में छिटपुट बारिश होगी। 17 मार्च तक मौसम में और अधिक सुधार होने की उम्मीद है।