/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/17/yp07LW8a2VXqJKgk2hGn.jpg)
Photograph: (google)
दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब में ठंड के साथ बारिश और कोहरे का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश से सर्दी का सितम जारी है। मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों में कोहरा, बारिश और तापमान में गिरावट की संभावना है। शुक्रवार सुबह की शुरुआत दिल्ली-नोएडा समेत कई जिलों में घने कोहरे के साथ हुई। सड़कों पर घने कोहरे की चादर में वाहन रेंगते हुए दिखाई दिए। महाकुंभ के बीच प्रयागराज सहित 55 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले दिनों में घने कोहरे और ठिठुरन भरी ठंड से फिलहाल कुछ दिन राहत नहीं मिलने वाली।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/17/sAJCxm9jm80Ww7QcOaEZ.jpg)
Mahakumbh 2025: इंग्लैण्ड के जैकब, सनातन धर्म ग्रहण कर बन चुके हैं जय किशन सरस्वती
प्रदेश के कई जिलों में कोल्ड डे जैसे हालात
राजधानी लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, झांसी, मेरठ, गाजीपुर, मऊ, बलिया, बस्ती, बहराइच, गोरखपुर, देवरिया, सहारनपुर, अलीगढ़ और आगरा समेत कई जिलों में कोल्ड डे जैसी स्थिति है। राज्य में 18 जनवरी को पश्चिम विक्षोभ की सक्रियता के कारण बादल छाए रहने और बारिश की संभावना है, जिससे बाद दिन के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है। उत्तर प्रदेश में शुक्रवार, 17 जनवरी को लखनऊ, प्रयागराज समेत 55 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
Assembly Elections: राहुल ने पीएम मोदी और केजरीवाल पर बोला सीधा हमला
प्रयागराज में तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक गिरा
पूर्वी उत्तर के कुछ जिलों में भी बूंदाबांदी और कोहरे का ओरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार,अगले 48 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं आएगा, लेकिन न्यूनतम तापमान 2 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है। अनुमान के मुताबिक 48 घंटे के बाद सर्दी के सितम से राहत की उम्मीद है। इन दोनों जिलों प्रयागराज और महाकुंभ में भव्य आयोजन के चलते देश-दुनिया से लोग आए हैं। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार प्रयागराज और उसके आसपास के जिले और महाकुंभ मेला क्षेत्र का तापमान न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस तक और अधिकतम 17 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना है। यहां का तापमान बहुत गिर गया है और ये जगह उत्तर प्रदेश की सबसे ठंडी जगहों में से एक बन गई है। साथ ही सर्द हवाएं भी चल रही हैं। प्रयागराज में अगले सात दिनों में धूप, बादल और कोहरा के साथ जोरदार ठंड का आलम रहेगा। 17 जनवरी को एक बार फिर धूप खिलेगी. 18 जनवरी को आसमान साफ रहेगा और 19 जनवरी को एक बार फिर आसमान में बादल छा सकते हैं।
भी पढ़ें: Delhi Election से कहां 'लापता' हैं कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार