Advertisment

डबल नागरिकता मुद्दे पर क्या जाएगी राहुल गांधी की सदस्यता, केंद्र ने दिल्ली हाईकोर्ट को क्या बताया?

केंद्र सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट को सूचित किया कि राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता का मुद्दा गृह मंत्रालय के समक्ष विचाराधीन है। केंद्र के वकील की दलीलों पर गौर करते हुए हाई कोर्च की दो सदस्यीय पीठ ने मामले की सुनवाई 28 मई तक के लिए टाल दी है।

author-image
YBN News
Rahul

Photograph: (File)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क। 

Advertisment

Rahul Gandhi double citizenship Case कांग्रेस नेता एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की दोहरी नागरिकता मुद्दे को लेकर अभी संशय बरकरार है। यह मामला फिलहाल दिल्ली हाई कोर्ट में विचाराधीन है। सवाल उठ रहे हैं कि क्या इस मुद्दे को लेकर राहुल गांधी की संसद की सदस्यता जा सकती है? इस बीचकेंद्र सरकार ने दिल्ली हाई कोर्ट को सूचित किया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता का मुद्दा गृह मंत्रालय के समक्ष विचाराधीन है। 

अब 28 मई को होगी सुनवाई

केंद्र के वकील की दलीलों पर गौर करते हुए मुख्य न्यायाधीश डीके उपाध्याय और न्यायमूर्ति तुषार राव गेडेला की पीठ ने मामले की सुनवाई 28 मई तक के लिए टाल दी। भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने उच्च न्यायालय से गृह मंत्रालय को राहुल की नागरिकता पर फैसला लेने का निर्देश देने का अनुरोध किया है। अतिरिक्त महाधिवक्ता चेतन शर्मा ने उच्च न्यायालय से कहा, मामला विचाराधीन है। पीठ को यह भी बताया गया कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय, जो इसी तरह की एक याचिका पर सुनवाई कर रहा है, ने गृह मंत्रालय को कार्यवाही के परिणाम से अवगत कराने के लिए हाल में चार हफ्ते का समय दिया था। 

Advertisment

कोर्ट ने कहा गृह मंत्रालय के काम नहीं हस्तक्षेप नहीं करेंगे

जब स्वामी ने अदालत से अनुरोध किया कि वह राहुल को गृह मंत्रालय की ओर से उन्हें जारी पत्र पर जवाब दाखिल करने का निर्देश दे, तो पीठ ने कहा कि वह मंत्रालय की कार्यवाही में हस्तक्षेप नहीं कर सकती। पीठ ने कहा, ‘हम बाध्य नहीं कर सकते। कार्यवाही मंत्रालय के समक्ष विचाराधीन है। फैसला लेना मंत्रालय का काम है। हम मंत्रालय की कार्यवाही में दखल नहीं दे सकते और मंत्रालय के समक्ष कार्यवाही में शामिल किसी भी व्यक्ति को कोई निर्देश नहीं जारी कर सकते।’’ 

क्या है दोहरी नागरिकता का मामला

Advertisment

दिल्ली उच्च न्यायालय ने 19 फरवरी को केंद्र सरकार से कहा था कि वह उसे राहुल की भारतीय नागरिकता से जुड़े मुद्दे पर फैसला लेने के लिए गृह मंत्रालय को दिए गए स्वामी के अभ्यावेदन की स्थिति से अवगत कराए। अधिवक्ता सत्य सभरवाल के माध्यम से दायर स्वामी की याचिका में कहा गया है कि छह अगस्त 2019 को मंत्रालय को एक पत्र भेजा गया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि राहुल ने ब्रिटिश सरकार के सामने स्वेच्छा से खुलासा किया था कि उनके पास ब्रिटेन के नागरिकता है, जो ब्रिटिश पासपोर्ट रखने के बराबर है। स्वामी ने कहा है कि कांग्रेस नेता ने भारतीय नागरिक होते हुए भी संविधान के अनुच्छेद 9 और भारतीय नागरिकता अधिनियम का उल्लंघन किया है तथा उनकी भारतीय नागरिकता रद्द की जानी चाहिए। 

rahul gandhi Indian politics Rahul Gandhi Case Rahul Gandhi reaction Indian politics news
Advertisment
Advertisment