/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/16/xS7MWirEM6HhhTLO5jUL.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। उत्तर प्रदेश में एक दिह दहला देने वाला मामला सामने आया है। बरेली के आंवला में एक शराबी युवक ने क्रूरता की सारे हदें पार कर दीं। हैवान पति ने अपनी पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट की। जब मारपीट से भी दिल नहीं भरा तो पत्नी को घर के छत पर उल्टा लटका दिया और फिर पीटा। महिला चीखती रही, बचाने की गुहार लगाती रही, लेकिन नशेड़ी पति ने एक न सुनी। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
बरेली : जालिम पति ने पत्नी से की हैवानी घटना
— जनाब खान क्राइम रिपोर्टर (@janabkhan08) May 16, 2025
सरेआम पत्नी को पीटकर छत से उल्टा लटकाया
पड़ोसियों ने किसी तरह बचाई महिला की जान
इंसानियत को शर्मसार कर बेरहम पति हुआ फरार
शराब पीने का आदी बताया जा रहा पति
13 मई की रात की गई पत्नी की हत्या की कोशिश
थाना आंवला के मोहल्ला लठैता pic.twitter.com/1aGj0EGlMq
शराबी पति पीटता रहा, महिला चीखती रही
बताया जा रहा है कि मामूली कहा सुनी के बाद शराब के नशे में धुत युवक सनक गया और पत्नी को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। गनीमत रही कि मोहल्ले के लोगों ने समय रहते महिला को बचा लिया। पीड़िता के परिजनों ने आरोपी पति समेत चार लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी पति नितिन कुमार, अमित कुमार और दो महिलाओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पीड़ित महिला का नाम डोली है, जबकि आरोपी पति का नाम नितिन बताया जा रहा है।
शराब पीकर मारपीट करता है
डोली के भाई रघुनाथ सिंह ने थाना वजीरगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी बहन की शादी 12 साल पहले नितिन सिंह के साथ हुई थी। नितिन शराब पीने का आदी है और अक्सर घर आकर डोली से मारपीट करता है। कई बार मायकेवालों ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।
छत से लटकाकर गिराने की कोशिश
13 मई की रात करीब 10 बजे नितिन ने डोली को बेरहमी से पीटा और छत से उल्टा लटका दिया। जब मोहल्ले के लोगों ने डोली की चीख-पुकार सुनी, तो वे तुरंत वहां पहुंचे और उसे बचाया। घटना का वीडियो भी बनाया गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नितिन अपनी पत्नी को छत से उल्टा लटकाकर नीचे गिराने की कोशिश कर रहा है। डोली चीख रही है और मोहल्ले के लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की। अगर समय रहते मदद न की जाती, तो डोली की जान जा सकती थी।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। इंस्पेक्टर ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है और पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी और उन्हें सजा दिलाने की कोशिश करेगी।
trending news | Viral Video