/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/16/claw-clip-increases-the-risk-2025-07-16-12-14-31.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
"सावधान! ड्राइविंग के समय क्लॉ क्लिप जैसी हेयर एक्सेसरीज़ पहनना खतरनाक साबित हो सकता है। हाल में हुए सड़क हादसों ने इस तथ्य को उजागर किया है, क्ला क्लिप की वजह से गहरी चोटें आईं हैं। एक यूनिवर्सिटी छात्रा जीना पनेसर के साथ एक गंभीर दुर्घटना हुई, जिसमें उसने अपने सिर पर क्लॉ क्लिप पहनी हुई थी। टक्कर के दौरान उसकी सिर पर लगी क्लिप दब गई, जिससे गंभीर सिर की चोट आई और अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इसी तरह, चीन में भी एक महिला को पीठ पर चोट लगी जब वह क्लॉ क्लिप पहनकर गाड़ी चला रही थी और अचानक एक्सीडेंट हो गया। यह बताया गया कि क्लिप के तेज दांतों ने उसकी स्किन को बुरी तरह घायल कर दिया ।
विशेषज्ञों की राय:
डॉक्टर्स और रोड सेफ्टी एक्सपर्ट्स इस बात को लेकर सतर्क कर रहे हैं कि वाहन चलाते समय ऐसी किसी भी वस्तु से बचना चाहिए जो दुर्घटना के दौरान चोट पहुँचा सकती है। क्लॉ क्लिप्स, खासतौर पर जो मजबूत और प्लास्टिक या धातु की बनी होती हैं, सिर, गर्दन या पीठ पर गंभीर घाव का कारण बन सकती हैं। विशेषज्ञ यह सुझाव देते हैं कि अगर बाल बांधने की आवश्यकता हो, तो सॉफ्ट हेयर टाईज़ या स्क्रंचीज़ का उपयोग किया जाए, जो दुर्घटना में कोई नुकसान नहीं पहुँचाते।
क्या सावधानी रखें?
Advertisment
गाड़ी चलाते समय हेयर क्लिप्स, पिन्स या कोई नुकीली वस्तु न पहनें। बाल बांधने के लिए नरम और लचीली एक्सेसरी का इस्तेमाल करें। अगर आपके पास लंबे बाल हैं, तो उन्हें पीछे की ओर सलीके से बांध लें ताकि ड्राइविंग में कोई रुकावट न हो। इस खबर ने सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा बटोरी है, जहाँ लोग इस बारे में अपने अनुभव साझा कर रहे हैं। Claw Clip Dange | Hair Accessories Risk | Driving Safety Awareness | Hair Clip Accident not present in content
Advertisment