Advertisment

स्कूली बच्चों की जान से खिलवाड़ ! शाहजहांपुर में 6 वाहन सीज, 19 परमिट निलंबित

शाहजहांपुर में स्कूल खुलते ही परिवहन विभाग ने स्कूली वाहनों पर शिकंजा कसाना शुरू हो गया। जांच में मानकों का उल्लंघन मिलने पर वाहनों को सीज, चालान और 19 का परमिट निलंबित किया गया। बिना फिटनेस और आवश्यक दस्तावेजों वाले वाहनों पर सख्ती जारी।

author-image
Ambrish Nayak
शाहजहांपुर

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । गर्मी की छुट्टियों के बाद जब स्कूल दोबारा खुले, तो परिवहन विभाग ने स्कूली वाहनों की जांच का अभियान तेज कर दिया। इस अभियान में मानकों की अनदेखी पर विभाग ने सख्त कदम उठाए हैं। जांच के दौरान कुल 412 पंजीकृत स्कूली वाहनों में से कई में गंभीर खामियां पाई गईं।

Advertisment

शाहजहांपुर
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

19 वाहनों के परमिट निलंबित कर दिए गए, क्योंकि उनके संचालन की व्यवस्था अस्त-व्यस्त पाई गई। कुछ वाहन मालिकों ने खुद संचालन बंद कर दिया है कहीं बच्चों की संख्या कम है तो कहीं योग्य चालकों की कमी है। विभागीय जांच में यह भी सामने आया कि 18 वाहन कंडम हो चुके हैं, यानी वे अब संचालन योग्य नहीं हैं। वहीं तीन वाहन बिना फिटनेस प्रमाणपत्र के पाए गए जिन्हें खड़ा कर दिया गया है। इन तीनों वाहनों से संबंधित स्कूलों का विवाद न्यायालय में लंबित है। अभियान के दौरान छह वाहन सीज किए गए, जो निजी वाहनों के रूप में कार्य कर रहे थे और मानकों के विपरीत बच्चों को ठूंसकर ले जा रहे थे। इसके अतिरिक्त, 42 वाहनों का चालान किया गया जिनमें दस्तावेजों की कमी या तकनीकी खामियां पाई गईं।

Advertisment

एआरटीओ प्रवर्तन सर्वेश सिंह ने बताया कि यह विशेष जांच अभियान मंगलवार को समाप्त हुआ है। इस अवधि में कुल 45 वाहनों का चालान किया गया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि वाहन स्वामी प्रपत्र और मानक पूरे होने पर ही संचालन करें अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी। परिवहन विभाग की इस कार्रवाई से स्कूली वाहन मालिकों में हड़कंप मच गया है। अब देखना होगा कि आगामी समय में विभाग और किस तरह से कड़ाई बरतता है।

यह भी पढ़ें:

जिसे उंगली पकड़ चलना सिखाया.....उसी के सीने में उतार दी गोली, जानिए जन्मदाता कैसे बना कातिल?

Advertisment

शिक्षक नहीं, सिर्फ नाम का स्कूल! बाबूजई में शिक्षामित्रों के सहारे बच्चों का भविष्य

शाहजहांपुर रेलवे की चेकिंग में नरेंद्र त्यागी सबसे आगे, एक माह में 46 लाख से ज्यादा की वसूली

Advertisment
Advertisment