Advertisment

Viral Video: स्टंट दिखाने वाले ‘छपरी’ बने खतरा, लोग बोले- यह ‘वायरस’ कोरोना से भी खतरनाक!

भोपाल में सड़क पर स्टंट दिखाने वाले युवाओं का खतरनाक खेल बना जानलेवा। हादसे में चार घायल। लोग बोले– यह ‘छपरी वायरस’ कोरोना से भी खतरनाक। वीडियो हो रहा वायरल।

author-image
Dhiraj Dhillon
Chhapri Stunt

Photograph: (X.com)

भोपाल, वाईबीएन डेस्क। रील के चक्कर अपनी और लोगों की जान खतरे में डालने के रोज नए मामले सामने आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए कई लोग हाईवे पर भी रील बनाते देखे जा सकते हैं। कई बार ये हादसे का ‌शिकार भी होते हैं और दूसरों की जान खतरे में डालने का सबब भी ‌बनते हैं। ऐसा ही एक मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है।

तेजी से वायरल हैं भोपाल के स्टंटबाज

हाईवे पर एक युवती को बाइक की पिछली सीट पर बैठाकर युवक स्टंट के अपनी बाइक को दौड़ाते हुए अगला पहिया उठा देता है। बगल में में दूसरी बाइक पर सवार युवक अपने मोबाइल उसे कैमरे में कैद कर रहा है। इसी बीच बाइक स्लिप हो जाती है आई स्टंटबाजों की दो-तीन बाइकों में टकराते हुए गिर जाती है। यह रील भोपाल में हाईवे की बताई जा रही है, हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना में चार घायल चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

समाज के लिए वायरस बन चुका छपरी कल्चर

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवाओं का समूह बिना हेलमेट और सुरक्षा उपकरणों के सड़कों पर बाइक चला रहा था। स्टंट करते समय एक बाइक का संतुलन बिगड़ गया और तेज रफ्तार से दूसरी गाड़ी से टकरा गई। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। स्थानीय लोगों ने कहा कि यह "छपरी कल्चर" अब समाज में एक ‘वायरस’ बन चुका है, जो युवाओं को गलत दिशा में ले जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह प्रवृत्ति कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक है, क्योंकि यह लगातार लोगों की जान ले रही है।

Advertisment

trending news | Viral Video | reels video | social media | Social Media Dangers

Social Media Dangers social media highway reels video Viral Video trending news
Advertisment
Advertisment