/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/08/i-love-pig-poster-dispuet-2025-10-08-07-55-56.jpg)
इंदौर, वाईबीएन डेस्क।देश में आई लव मोहम्मद और आई लव महाकाल के बाद अब इंदौर में 'आई लव पिग' के पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टर से मध्य प्रदेश के खूबसूरत और साफ-सुथरे शहर इंदौर में काफी हंगामा मच गया है। मुस्लिम समाज के लोग सड़कों पर उतर आए हैं और प्रदर्शन किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। अब तक पता नहीं लगाया जा सका है कि यह पोस्टर किसने लगाया है। बता दें कि इंदौर के कलेक्टर चौराहे पर किसी ने एक पोस्टर लगा दिया। इस पोस्टर पर "I LOVE PIG MUMMU SAVE ANIMALS" लिखा हुआ है। साथ में पिग का फोटो भी लगा हुआ है।
पोस्टर को लेकर सियासी बयानबाजी शुरू
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं इस पूरे मामले पर राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है। कांग्रेस का कहना है कि मामले में पुलिस को एफआईआर दर्ज करना चाहिए और पोस्टर लगाने वालों पर कार्रवाई करना चाहिए। मुस्लिम समाज ने इन्हें जानबूझकर लगाए गए विवादित पोस्टर बताते हुए कड़ी नारेबाजी की और तत्काल एफआईआर की मांग की। बड़ी संख्या में लोग चौराहे पर जमा हो गए, जिससे सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करनी पड़ी।
शहर की शांति भंग करने की कोशिश
मुस्लिम संगठनों का आरोप है कि कुछ असामाजिक तत्व शहर की शांति भंग करने के लिए ये पोस्टर लगाते घूम रहे हैं। एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि ये पोस्टर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले हैं। ऐसे तत्वों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, वरना हालात बिगड़ सकते हैं। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पोस्टर हटवा दिए, लेकिन विरोध जारी है। इस दौरान प्रदर्शनकारी मुस्लिमों ने कलेक्टर चौराहे पर ‘आपत्तिजनक पोस्टर लगाने वालों पर एफआईआर दर्ज करो’ के नारे लगाए गए हैं। संगठनों का आरोप है कि यह शहर की शांति भंग करने की साजिश का हिस्सा है। पुलिस को ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कारवाई करनी चाहिए।
इस संबंध में एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि पोस्टरों को लेकर पुलिस और प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है। पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने मीडिया रिपोटर्स को बताया कि पहले ही इसे लेकर आदेश जारी किया जा चुका है, जिसके तहत कार्रवाई की जाएगी। ये पोस्टर लगा है इसमें पता लगाया जा रहा है कि किस व्यक्ति ने और किस उद्देश्य से पोस्टर लगाया है।