/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/17/dhoni-and-gambhir-2025-08-17-10-50-58.jpg)
नई दिल्ली,वाईबीएन स्पोर्ट्स।गौतम गंभीर और धोनी के बीच रिश्ते कभी अच्छे नहीं रहे। टीम इंडिया के हेड कोच गंभीर कई बार धोनी पर आरोप लगा चुके हैं। ऐसा कहा जाता रहा है कि गंभीर को टीम से बाहर करने में धोनी का हाथ था। हालांकि, इन सबके बावजूद हाल ही में एक इवेंट में दोनों को साथ देखा गया। गौतम गंभीर ने कई मौकों पर एम.एस. धोनी की आलोचना की, लेकिन तीन आईसीसी ट्रॉफी दिलाने वाले पूर्व कप्तान ने कभी भी उन पर या उनके आरोपों पर सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं दी। धोनी की अगुवाई में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2007, वनडे वर्ल्ड कप 2011 और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 का खिताब जीता।
After seeing this pic, the only thought that came to my mind is that Gautam Gambhir truly deserved the Man of the Match in the 2011 ODI World Cup final for his most important knock of 97, even ahead of MS Dhoni’s 91.
— StarcyKKR (@StarcKKR) August 16, 2025
You can’t convince me he didn’t. pic.twitter.com/noGSzxjrnT
धोनी और गंभीर साथ नजर आए
एमएस धोनी अब केवल आईपीएल में खेलते हैं, जिससे उनकी गौतम गंभीर से मुलाकातें कम हो जाती हैं। हाल ही में ये दोनों हर्ष सांघवी के भाई की शादी के समारोह में एक साथ देखे गए। इस मौके पर दोनों के बीच बातचीत होती भी देखी गई। धोनी अपनी पत्नी साक्षी के साथ पार्टी में पहुंचे थे। इस मुलाकात ने फिर से दोनों की पुरानी दोस्ती और रिश्ते पर चर्चा तेज कर दी है। इस कार्यक्रम में भारत की वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा, टी20 टीम के खिलाड़ी तिलक वर्मा, पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल भी मौजूद थे। इन सभी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
गंभीर को नहीं मिला पूरा क्रेडिट
2007 के टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ गंभीर ने महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारी खेली थी, जिससे टीम को सम्मानजनक स्कोर मिला। इसके अलावा 2011 के विश्व कप फाइनल में भी गंभीर ने 97 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। लेकिन उस मैच में धोनी की 91 रनों की नाबाद पारी ज्यादा चर्चा में रही। गंभीर के बयानों से लगता है कि उन्हें इस बात का कुछ खेद है कि विश्व कप जीतों का पूरा क्रेडिट अक्सर धोनी को ही दिया जाता है।
कौन हैं हर्ष सांघवी?
हर्ष सांघवी गुजरात के ग्रहमंंत्री हैं, जिनके भाई की शादी में ये सभी क्रिकेट सितारे शरीक हुए।
Gautam Gambhir | dhoni