/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/02/latur-kissan-2025-07-02-10-24-45.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र से एक ऐसी हृदयविदारक घटना सामने आई है, जिसने हर किसी की आंखें नम कर दी हैं। लातूर जिले के अहमदपुर तहसील के एक बुजुर्ग दंपती, खेत में जुताई कर रहे हैं। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि बैल की जगह बुजुर्ग किसान खुद हल में जुता हुआ है, और उसकी पत्नी पीछे से हल को संभाल रही है। जब यह बुजुर्ग जोड़ा अपने खेत में इस तरह कठिन परिश्रम कर रहा था, तो गांव के एक अन्य किसान ने उनका वीडियो बना लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और देशभर के लोगों को झकझोर रहा है।
#Maharashtra#Latur जिले के अहमदपुर के एक बुजुर्ग किसान दंपति को बैल की जगह खुद ही हल जोतने को मजबूर होना पड़ा..बैल या ट्रैक्टर खरीदने के लिए पैसे नहीं होने के चलते हुए मजबूर..2 साल से 5 एकड़ ज़मीन को खुद हल लेकर जोत रहे..#LaturNews@TNNavbharat@CMOMaharashtra@mieknathshindepic.twitter.com/HanQ4blhWc
— Atul singh (@atuljmd123) July 2, 2025
मजबूरी ऐसी कि खुद बनना पड़ा बैल
इस दंपती की आर्थिक हालत इतनी खराब हो चुकी है कि ट्रैक्टर या बैल की व्यवस्था करना भी मुश्किल हो गया। खेती की लागत बढ़ती जा रही है, लेकिन मुनाफा नहीं मिल रहा। ऐसे में बारिश का मौसम सिर पर है, और समय रहते बुवाई करना जरूरी है। हालात से हार न मानते हुए, इस बुजुर्ग जोड़े ने खुद खेत जोतने का फैसला लिया। किसान अंबादास पवार खेत में आगे चलकर हल खींच रहे हैं, जबकि उनकी पत्नी मुक्ताबाई पवार पीछे से हल चला रही हैं। पिछले दो वर्षों से यह 75 वर्षीय दंपती इसी तरह खुद ही खेत जोतकर बुआई कर रहा है। अंबादास पवार ने बताया कि भारी वर्षा और लगातार नुकसान की वजह से खेती की पूरी लागत भी नहीं निकल पाई, बल्कि कर्ज और बढ़ता गया। सरकार से गुहार लगाते हुए उन्होंने कहा, "हमारी बस यही दरख्वास्त है कि किसानों का कर्ज माफ किया जाए, ताकि हम सुकून की जिंदगी जी सकें।"
सूखा और बेमौसम बारिश ने छीनी रोज़ी-रोटी
बुजुर्ग किसान ने बताया कि पिछले साल उनकी फसल सूखा और बेमौसम बारिश की भेंट चढ़ गई। इससे उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ा और सारी जमा पूंजी खत्म हो गई। पिछले एक साल से वह और उनकी पत्नी जैसे-तैसे गुजारा कर रहे हैं। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। यह घटना सिर्फ एक गरीब किसान की बेबसी नहीं, बल्कि हमारी व्यवस्था पर भी एक बड़ा सवाल है। ऐसे कितने ही किसान देशभर में हैं, जो बिना किसी मदद के अपनी मेहनत से अपनी जमीन को जिंदा रखने की कोशिश कर रहे हैं। Viral Video | maharashtra news