Advertisment

Kharagpur में सरेआम गुंडागर्दी, TMC की महिला नेताओं ने बुजुर्ग को बेरहमी से पीटा, Video Viral

पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में तृणमूल कांग्रेस की नेता बेबी कोले और उनके समर्थकों ने 66 वर्षीय पूर्व सीपीएम नेता अनिल दास के साथ सरेआम मारपीट की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है।

author-image
Pratiksha Parashar
kharagpur viral video
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्कपश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस नेताओं की दबंगई सामने आई है। ताजा मामला खड़गपुर के खरिदा मोड़ इलाके का है, जहां तृणमूल कांग्रेस की नेता बेबी कोले और उनके समर्थकों पर 66 वर्षीय अनिल दास नामक एक पूर्व सीपीएम नेता के साथ सरेआम मारपीट करने का आरोप लगा है। टीएमसी की महिला नेताओं ने बुजुर्ग को सड़क पर पटक-पटककर बुरी तरह पीटा। इतना ही नहीं मुंह पर कालिख पोतने और लूटपाट करने की कोशिश भी की गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है।

Advertisment

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, सीपीएम नेता अनिल दास स्कूटी से कहीं जा रहे थे, जब बेबी कोले और उनके साथी पहले से मौके पर मौजूद थे। जैसे ही वे मौके पर पहुंचे, उन पर अचानक हमला कर दिया गया। मारपीट के दौरान उनके चेहरे पर कालिख पोत दी गई और जेब से करीब ₹3000 नकद और मोबाइल फोन भी छीनने की कोशिश की गई। जान बचाने के लिए अनिल दास पास की एक रंगों की दुकान में घुस गए, लेकिन हमलावरों ने वहां से भी उन्हें खींचने की कोशिश की और मारपीट की। महिला नेताओं ने चप्पल से उन्हें बुरी तरह पीटा। 

Advertisment

अनिल दास का आरोप

घटना के बाद अनिल दास ने आरोप लगाए हैं कि बेबी कोले इलाके में लगातार अत्याचार कर रही हैं। जब हमने उसके खिलाफ आवाज उठाई, तो यही अंजाम हुआ। उन्होंने कहा कि अगर दुकानदार मेरी मदद नहीं करते तो शायद मैं जिंदा नहीं होता। बताया जा रहा है कि इलाके के एक परिवार पर हो रहे कथित अत्याचार के खिलाफ अनिल दास ने आवाज उठाई थी। उसी का 'बदला' लेने के लिए यह हमला किया गया।

उत्तर 24 परगना में भी 'दादागिरी'

Advertisment

सिर्फ खड़गपुर ही नहीं, उत्तर 24 परगना के मोहनपुर इलाके से भी तृणमूल नेताओं की दबंगई की खबर सामने आई हैं। यहां पंचायत की एक महिला सदस्य के पति सहिदुल गाजी और उसके भाई पर एक महिला को पीटने का आरोप है। आरोप है कि महिला से नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे लिए गए थे, और जब उसने पैसे वापस मांगे तो उसे बुरी तरह पीटा गया। पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए सहिदुल गाजी और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है। इलाके में घटना के बाद तनाव फैल गया।  west Bengal | tmc 

west Bengal tmc
Advertisment
Advertisment