/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/30/kharagpur-viral-video-2025-06-30-17-23-59.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस नेताओं की दबंगई सामने आई है। ताजा मामला खड़गपुर के खरिदा मोड़ इलाके का है, जहां तृणमूल कांग्रेस की नेता बेबी कोले और उनके समर्थकों पर 66 वर्षीय अनिल दास नामक एक पूर्व सीपीएम नेता के साथ सरेआम मारपीट करने का आरोप लगा है। टीएमसी की महिला नेताओं ने बुजुर्ग को सड़क पर पटक-पटककर बुरी तरह पीटा। इतना ही नहीं मुंह पर कालिख पोतने और लूटपाट करने की कोशिश भी की गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है।
Shame!
— Amit Thakur 🇮🇳 (@Amit_Thakur_BJP) June 30, 2025
A 66-year-old former CPM leader Anil Das was beaten with shoes by Trinamool's Bebi Kole and her followers on the streets of Kharagpur,West Bengal !
Trinamool is now unleashing the same oppression on the people of West Bengal that it learned from the CPM's atrocities… pic.twitter.com/CTxUzvDlVn
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, सीपीएम नेता अनिल दास स्कूटी से कहीं जा रहे थे, जब बेबी कोले और उनके साथी पहले से मौके पर मौजूद थे। जैसे ही वे मौके पर पहुंचे, उन पर अचानक हमला कर दिया गया। मारपीट के दौरान उनके चेहरे पर कालिख पोत दी गई और जेब से करीब ₹3000 नकद और मोबाइल फोन भी छीनने की कोशिश की गई। जान बचाने के लिए अनिल दास पास की एक रंगों की दुकान में घुस गए, लेकिन हमलावरों ने वहां से भी उन्हें खींचने की कोशिश की और मारपीट की। महिला नेताओं ने चप्पल से उन्हें बुरी तरह पीटा।
अनिल दास का आरोप
घटना के बाद अनिल दास ने आरोप लगाए हैं कि बेबी कोले इलाके में लगातार अत्याचार कर रही हैं। जब हमने उसके खिलाफ आवाज उठाई, तो यही अंजाम हुआ। उन्होंने कहा कि अगर दुकानदार मेरी मदद नहीं करते तो शायद मैं जिंदा नहीं होता। बताया जा रहा है कि इलाके के एक परिवार पर हो रहे कथित अत्याचार के खिलाफ अनिल दास ने आवाज उठाई थी। उसी का 'बदला' लेने के लिए यह हमला किया गया।
उत्तर 24 परगना में भी 'दादागिरी'
सिर्फ खड़गपुर ही नहीं, उत्तर 24 परगना के मोहनपुर इलाके से भी तृणमूल नेताओं की दबंगई की खबर सामने आई हैं। यहां पंचायत की एक महिला सदस्य के पति सहिदुल गाजी और उसके भाई पर एक महिला को पीटने का आरोप है। आरोप है कि महिला से नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे लिए गए थे, और जब उसने पैसे वापस मांगे तो उसे बुरी तरह पीटा गया। पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए सहिदुल गाजी और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है। इलाके में घटना के बाद तनाव फैल गया। west Bengal | tmc