/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/22/himachal-minister-marrige-2025-09-22-19-59-10.jpg)
चंडीगढ़, वाईबीएन डेस्क। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह और पंजाब की डॉ. अमरीन कौर सोमवार को चंडीगढ़ में सिख रिति-रिवाज आनंद कारज के शादी के बंधन में बंध गए। गुरुद्वारे में शादी की रस्में बेहद सादगी से पूरी हुईं, इसमें दोनों तरफ से सिर्फ करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए। यह विवाह समारोह चंडीगढ़ के सेक्टर- 11 स्थित एक गुरुद्वारे में संपन्न हुआ। डॉ अमरीन कौर पंजाब यूनिवर्सिटी में साइकोलॉजी की असिस्टेंट प्रोफेसर हैं।
शादी में परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही शामिल
शादी समारोह में विक्रमादित्य के साथ उनकी मां एवं कांग्रेस नेता प्रतिभा सिंह, बहन-बहनोई और कुछ करीबी दोस्त मौजूद रहे। उन्होंने चंडीगढ़ के सोमवार सुबह विक्रमादित्य सिंह ने चंडीगढ़ के सेक्टर-11 में गुरुद्वारे में सिख रीति-रिवाज से डॉक्टर अमरीन कौन के साथ सात फेरे लिए। इस शादी में विक्रमादित्य सिंह के करीबियों के अलावा, युवती का परिवार और अन्य रिश्तेदार भी शामिल हुए। फिलहाल, सात फेरे लेने के बाद विक्रमादित्य सिंह अपनी दुल्हन को लेकर होटल ललित पहुंचे हैं और यहां से शाम को शिमला के लिए रवाना हो गए।
हाथों में तलवार और सिर पर साफा
जानकारी के अनुसार, इससे पहले चंडीगढ़ के होटल ललित से विक्रमादित्य सिंह की बारात निकली और फिर सेक्टर 2 के गुरुद्वारे पहुंची. य़हां पर विक्रमादित्य सिंह जहां हाथों में तलवार और सिर पर साफा (पगड़ी) बांधे नजर आए। विक्रमादित्य सिंह ने राजशाही अंदार में गुलाबी रंग की पोशाक पहनी थी। इस दौरान उनके साथ उनकी बहनें और माता प्रतिभा सिंह भी नजर आई।
फिर बाद में विक्रमादित्य सिंह ने गुरुद्वारे में आनंद कारज की सारे रस्में पूरी की और अमरीन कौर के साथ जन्मों के बंधन में बंध गए।
डॉ अमरीन कौर पंजाब यूनिवर्सिटी में साइकोलॉजी की असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। करीब 8-9 साल पहले चंडीगढ़ में मुलाकात के दौरान विक्रमादित्य और अमरीन के बीच दोस्ती हुई थी, जो अब विवाह में बदल गई। : himachal | Himachal Day | Himachal Breaking | Vikramaditya Singh wedding