/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/22/kkeeDqYfI09Bylv8ImsW.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। उत्तर प्रदेश में झांसी में सैकड़ों तोता-मैना की मौत से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि 100 से अधिक तोतों की मौत हुई है, जबकि 50 से ज्यादा तोते घायल हुए हैं। इतनी बड़ी संख्या में तोता-मैना के मरने से हर कोई हैरान हैं। मृत पक्षियों का वीडियो वायरल हो रहा है। सड़कों पर पक्षियों की लाशों का ढेर दिखाई दे रहा है। उनकी मौत को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं।
झांसी में तेज़ तूफान के कारण 100 से अधिक तोतों की मौत हो गई. सुबह इतनी बड़ी संख्या में मरे हुए तोतों को देख इलाके में हड़कंप मच गई. pic.twitter.com/S1Vasw0y8g
— Priya singh (@priyarajputlive) May 22, 2025
आंधी-तूफान ने ली पक्षियों की जान?
बताया जा रहा है कि यह वीडियो झांसी के गुरसराय का है। बुधवार को आए तेज तूफान ने गुरसराय में भारी तबाही मचाई है। तेज आंधी-तूफान में पेड़ धराशायी हो गए। बिजले के खंबे भी गिर गए। इसी तूफान के बाद सड़कों पर तोता और मैना बड़ी संख्या में मृत अवस्था में पड़े मिले। ये दर्दनाक नजारा देख ग्रामीणों के होश उड़ गए। जिसके बाद मामले की सूचना वन विभाग को दी गई।
पक्षियों को दफनाया गया
मामले की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पहुंची। इसके बाद पक्षियों को गांव के सिंगार तालाब के पास स्थित माता मंदिर के पास इकट्ठा किया गया। जेसीबी से गड्ढा खोदा गया और पक्षियों को दफनाया गया। घटना से गांव में हड़कंप मच गया है।
मौसम ने बरपाया कहर
उत्तर प्रदेश में बुधवार को मौसम ने जमकर कहर बरपाया। कई जगहों पर भारी बारिश हुई, कहीं पर ओलावृष्टि भी देखने को मिली, कहीं तेज हवाओं और आंधी-तूफान ने कहर बरसाया तो कहीं आकाशीय बिजली गिरी। झांसी में तेज आंधी-तूफान से पुल पर बनी रेलिंग उखड़ गई। नोएडा में बुधवार रात तेज आंधी चली, जिससे सैकड़ों पेड़ और बिजली के पोल गिर गए। आंधी-बारिश से प्रभावित होने पर यूपी में 45 लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग ने गुरुवार को 39 जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।
Viral Video | up news | weather | trending news