Advertisment

Weather Forecast : महाराष्ट्र में भारी बारिश का रेड अलर्ट, राजस्थान में लू और आंधी-बूंदाबांदी की चेतावनी

दक्षिण कोंकण-गोवा तटों से दूर पूर्व मध्य अरब सागर पर एक कम दाब का क्षेत्र बना हुआ है। इसके उत्तर की ओर बढ़ने और 23 मई की शाम के आसपास एक अवदाब में और तीव्र होने की संभावना है।

author-image
Jyoti Yadav
एडिट
Weather forecast 20 may 20225

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क |दिल्ली-एनसीआर से लेकर मुंबई, गोवा, केरल में जहां लोग भारी बारिश, आंधी-तूफान से परेशान हैं वहीं राजस्थान में लोग गर्मी की मार झेल रहे हैं। मुंबई में 25 मई तक भारी बारिश की आशंका जताई गई है। बीती रात दिल्ली-एनसीआर में आई आंधी -तूफान में सैकड़ों पेड़ गिरे। कई लोगों की मौत भी हुई। आने वाले 2-3 दिनों तक भी लोग मौसम की मार इसी तरह से लोग झेलते रहेंगे। मौसम विभाग ने मुंबई, ठाणे और पालघर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि रायगढ़ के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।

Advertisment

रेड अलर्ट जारी किया गया 

आईएमडी वैज्ञानिक सुषमा नायर ने कहा, "दक्षिण कोंकण-गोवा तट पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना है। आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, इसकी तीव्रता बढ़ने की संभावना है और यह एक डिप्रेशन में बदल सकता है। इसके कोंकण तट के समानांतर उत्तर की ओर बढ़ने की उम्मीद है। इसके कारण, हमने आज रत्नागिरी में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, और कल रत्नागिरी और रायगढ़ दोनों के लिए रायगढ़ और रत्नागिरी के लिए विशेष रूप से रेड अलर्ट जारी किया गया है।" 

Advertisment

आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी

जयपुर में  IMD वैज्ञानिक राधेश्याम शर्मा ने बताया, "उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में हीट वेव से सीवियर हीट वेव की स्थिति बनी हुई है। पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 47.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज़ किया गया है। अगले तीन दिनों में बीकानेर संभाग के कुछ भागों और सीमावर्ती क्षेत्र में अधिकतम तापमान 45-48 डिग्री सेल्सियस दर्ज़ हो सकता है। पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में अगले 5-6 दिन आंधी और बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी। जयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग के कुछ भागों में भी अगले 24 घंटों बाद आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।" 

Advertisment

22 से 24 मई तक अत्यंत भारी वर्षा की संभावना

दक्षिण कोंकण-गोवा तटों से दूर पूर्व मध्य अरब सागर पर एक कम दाब का क्षेत्र बना हुआ है। इसके उत्तर की ओर बढ़ने और 23 मई की शाम के आसपास एक अवदाब में और तीव्र होने की संभावना है। पश्चिमी तट (गुजरात, कोंकण और गोवा, कर्नाटक और केरल) पर अगले 6-7 दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है, कोंकण और गोवा में 22 से 24 मई तक और तटीय कर्नाटक में 24 मई को अत्यंत भारी वर्षा की संभावना है। केरल में अगले 2-3 दिनों के दौरान मानसून के आगमन के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल होने की संभावना है। राजस्थान में  22-26 मई के दौरान उष्ण लहर से भीषण उष्ण लहर और पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पूर्वी राजस्थान में 22 और 23 मई को उष्ण लहर की संभावना है। 

Advertisment

 delhi weather news | india weather news | Weather Forecast 

india weather news weather Weather Forecast delhi weather news
Advertisment
Advertisment