Advertisment

India's Got Latent controversy : महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने आज पेश हो सकते हैं Samay Raina

'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद मामले में यूट्यूबर और कॉमीडियन समय रैना आज, शुक्रवार 28 मार्च को महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने पेश हो सकते हैं। सेल ने उन्हें 25 मार्च को समन भेजकर 27 या 28 मार्च को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा था।

author-image
Jyoti Yadav
एडिट
SAMAY RAINA
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, वाईबीएन नेटवर्क

'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद मामले में यूट्यूबर और कॉमीडियन समय रैना आज, शुक्रवार 28 मार्च को महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने पेश हो सकते हैं। सेल ने उन्हें 25 मार्च को समन भेजकर 27 या 28 मार्च को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा था। बता दें, 24 मार्च को समय रैना ने अपना बयान दर्ज कराया था। लेकिन साइबर सेल ने उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया है। अपने बयान में कॉमेडियन ने शो में हुई घटना पर खेद जताया था।

समय रैना का बयान

अधिकारियों को दिए बयान में उन्होंने कहा, “अगली बार ऐसा कुछ दोबारा न हो, इसके लिए मैं सावधान रहूंगा। इस पूरे मामले की वजह से मेरी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। मेरा कनाडा दौरा भी अच्छा नहीं रहा। मैंने जो कहा, उसके लिए मुझे खेद है, मैं जानता हूं कि मैंने जो कहा, वह गलत है।”

रिफंड मिल जाएगा, जल्द ही मिलते हैं

कॉमेडियन ने हाल ही में इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में एक नोट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने भारत आने के बारे में जानकारी दी थी। इसके साथ ही उन्होंने दर्शकों को आश्वासन दिया कि उनके टिकटों के पैसे जल्द ही वापस कर दिए जाएंगे। रैना ने लिखा, "हेलो, दोस्तों मैं अपने भारत दौरे को फिर से शेड्यूल कर रहा हूं। आप सभी को जल्द ही रिफंड मिल जाएगा, जल्द ही मिलते हैं।"

समय रैना के शो में पॉडकास्टर-यूट्यूबर रणबीर इलाहाबादिया की अभद्र टिप्पणी के बाद देश भर में इसका विरोध देखने को मिला था। रणबीर के साथ ही शो से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ मुंबई और गुवाहाटी में शिकायतें दर्ज की गईं। साइबर सेल और मुंबई पुलिस रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ को लेकर जांच कर रही है।

रणवीर इलाहाबादिया ने मांगी थी माफी 

Advertisment

बता दें कि‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया की अश्लील टिप्पणी के बाद समय रैना ने शो के सभी एपिसोड यूट्यूब से हटा दिए थे। इस बीच, रणवीर इलाहाबादिया ने सोशल मीडिया पर दो बार माफी मांग ली है। अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर फंसे रणवीर इलाहाबादिया 7 मार्च को गुवाहाटी में असम पुलिस के सामने पेश हुए थे। सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबादिया को इस शर्त पर अपने पॉडकास्ट को फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी कि वह "शालीनता और नैतिकता के मानकों" को बनाए रखेंगे। अदालत ने स्पष्ट किया कि इलाहाबादिया के शो में न्यायालय में विचाराधीन मामलों को लेकर टिप्पणी नहीं होनी चाहिए।

'इंडियाज गॉट लेटेंट' मामले को लेकर गुवाहाटी क्राइम ब्रांच ने पिछले सप्ताह एक अन्य यूट्यूबर आशीष चंचलानी से पूछताछ की थी। यूट्यूबर क्राइम ब्रांच कार्यालय पहुंचे थे, जहां उनसे काफी देर तक पूछताछ हुई।

samay raina samay raina controversy samay raina case investigation samay raina police
Advertisment
Advertisment