Advertisment

कहां छिप गए Ranveer Allahabadia?घर पहुंची मुंबई और असम पुलिस, लटका मिला ताला

मुंबई पुलिस और असम पुलिस की टीमें को उनके घर पर पहुंचीं, लेकिन फ्लैट बंद पाकर खाली हाथ वापस लौट गईं। यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में की गई विवादास्पद टिप्पणी की जांच के तहत मुंबई और असम पुलिस की टीमें पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया के आवास पर पहुंची थीं

author-image
Jyoti Yadav
RANVEER
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, वाईबीएन नेटवर्क 

यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया की अश्लील टिप्पणी को लेकर मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। मुंबई और असम पुलिस लगातार उनके संपर्क करने की कोशिश कर ही है। लेकिन रणवीर तक पहुंचने में पुलिस अभी तक सफल नहीं हो पाई है। बता दें 14 फरवरी को मुंबई और असम पुलिस रणवीर इलाहाबादिया के घर पहुंची, लेकिन उनके घर पर ताला लटका मिला। जानकारी ये भी सामने आई कि उनका फोन भी नहीं लगा पा रहा था। मुंबई पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा, "हम यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया से संपर्क नहीं कर पाए क्योंकि उनका मोबाइल फोन बंद था और उनका घर बंद था। उनके वकील से भी संपर्क नहीं हो पाया।

घर के साथ ही फोन भी था बंद 

मुंबई पुलिस और असम पुलिस की टीमें को उनके घर पर पहुंचीं, लेकिन फ्लैट बंद पाकर खाली हाथ वापस लौट गईं। यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में की गई विवादास्पद टिप्पणी की जांच के तहत मुंबई और असम पुलिस की टीमें पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया के आवास पर पहुंची थीं, लेकिन वहां ताला लगा हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका फोन भी बंद है और पुलिस उनसे संपर्क नहीं कर पाई है।

इसे भी पढ़ें-controversy : Ranveer Allahabadia को नहीं मिली राहत, सुप्रीम कोर्ट का तुरंत सुनवाई से इनकार

Advertisment

दो बार हुआ समन जारी 

एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, "रणवीर इलाहाबादिया की विवादास्पद टिप्पणी के संबंध में जांच शुरू करने वाली मुंबई पुलिस  वर्सोवा इलाके में उनके फ्लैट पर गई, लेकिन वह बंद मिला।" इलाहाबादिया को उनके विवादास्पद बयानों की जांच के सिलसिले में 13 फरवरी को खार थाने में उपस्थित रहने के लिए कहा गया था। लेकिन उनके उपस्थित न होने पर पुलिस ने दूसरा समन जारी कर उन्हें 14 फरवरी को उपस्थित होने के लिए कहा। पॉडकास्टर इलाहाबादिया ने खार पुलिस से अनुरोध किया था कि उनका बयान उनके आवास पर दर्ज किया जाए, लेकिन उनका अनुरोध ठुकरा दिया गया। इस बीच, असम पुलिस की भी एक टीम रणवीर इलाहाबादिया से पूछताछ करना चाहती है।"मुंबई और असम पुलिस की टीमें वर्सोवा स्थित इलाहाबादिया के फ्लैट पर गईं, लेकिन वहां ताला लगा मिला। इसके बाद दोनों टीमें खार थाने लौट गईं।"

इसे भी पढ़ें-Ranveer Allahabadia Controversy: अपूर्वा मुखीजा, उर्फी जावेद, तन्मय भट्ट समेत पुलिस ने इन हस्तियों को भी किया तलब

सुनवाई 17 फरवरी को निर्धारित की गई

बता दें  राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने भी रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और अन्य को तलब किया है। साथ ही यूट्यूबर्स द्वारा कथित तौर पर की गई अपमानजनक और नस्लवादी टिप्पणियों पर गहरी चिंता व्यक्त की है। मामले की सुनवाई 17 फरवरी को निर्धारित की गई है।

Advertisment

इसे भी पढ़ें-Ranveer Allahbadia Controversy: YouTube ने हटाया 'India's Got Latent' का विवादित वीडियो

Advertisment
Advertisment