Advertisment

Kunal Kamra की बढ़ी मुश्किलें, महाराष्ट्र विधान परिषद ने विशेषाधिकार हनन नोटिस किया स्वीकार, ठाणे में एफआईआर

अपने पैरोडी सांन्ग को लेकर विवादों में फंसे कुणाल कामरा की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। एफआईआर, कॉपीराइट नियमों का उल्लंघन के बाद अब कामरा के खिलाफ महाराष्ट्र विधान परिषद ने विशेषाधिकार हनन नोटिस स्वीकार कर लिया है।

author-image
Jyoti Yadav
एडिट
कॉमेडियन कुणाल कामरा, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, वाईबीएन नेटवर्क

Advertisment

अपने पैरोडी सांन्ग को लेकर विवादों में फंसे कुणाल कामरा की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। एफआईआर, कॉपीराइट नियमों के उल्लंघन के बाद अब कामरा के खिलाफ महाराष्ट्र विधान परिषद ने विशेषाधिकार हनन नोटिस स्वीकार कर लिया है। इसी के साथ कुणाल कामरा के खिलाफ ठाणे में भी एफआईआर दर्ज कराई गई है। 

महाराष्ट्र विधान परिषद ने स्टैंडअप कॉमेडियन की शिंदे के खिलाफ की गई  टिप्पणी को लेकर विशेषाधिकार हनन नोटिस स्वीकार कर लिया। इसे विशेषाधिकार समिति को भेज दिया। इसकी जानकारी उच्च सदन के सभापति राम शिंदे ने दी।

 क्लब में तोड़फोड़ की गई

Advertisment

यह विवाद हाल ही में खार स्थित हैबिटेट कॉमेडी क्लब में कामरा के शो से उपजा है, जहां उन्होंने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए एक पैरोडी गीत प्रस्तुत किया था। इस कृत्य के कारण शिवसेना समर्थकों में आक्रोश फैल गया और रविवार को क्लब में तोड़फोड़ की गई।

शिंदे ने कहा, "मैंने कुणाल कामरा और शिवसेना (यूबीटी) नेता सुषमा अंधारे के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस स्वीकार कर लिया है और इसे विशेषाधिकार समिति के अध्यक्ष प्रसाद लाड को भेज दिया है। प्रस्ताव के संबंध में आगे की कार्रवाई समिति द्वारा तय की जाएगी।" यह नोटिस बुधवार को भाजपा एमएलसी प्रवीण दारकेकर द्वारा पेश किया गया, जो सदन के नेता भी हैं।

सदन की अवमानना ​​के बराबर

Advertisment

दारकेकर ने कहा, "कुणाल कामरा ने एक गाना गाया, जिसमें उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के लिए व्यक्तिगत और अपमानजनक संदर्भ थे।" उन्होंने आरोप लगाया कि शिवसेना (यूबीटी) नेता अंधारे ने प्रदर्शन का समर्थन किया और “आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया, जो सदन की अवमानना ​​के बराबर है।”

kunal kamra habitat mumbai kunal kamra kunal kamara on t series Eknath Shinde Kunal Kamra Controversy
Advertisment
Advertisment