मेरठ, वाईबीएन न्यूज। पूरे देश में सनसनी फैला देने वाले मेरठ के बहुचर्चित ड्रम मर्डर केस में नया मोड़ आता दिख रहा है। मंगलवार को जिला जज की कोर्ट में मेडिकल स्टोर संचालक अमित जोशी ने गवाही दी। अमित जोशी ने मामले में नया खुलासा किया है। मेडिलक स्टोर संचालक ने न केवली आरोपी मुस्कान की पहचान की बल्कि यह भी बताया कि उनकी दुकान पर मुस्कान एक बुजुर्ग के साथ पहुंची थी। मुस्कान ने अपने मोबाइल पर डॉक्टर अरविंद देशवाल का पर्चा दिखाकर दवाएं खरीदी थीं, जिनमें मिडजोलम इंजेक्शन भी शामिल था। अमित जोशन ने दवाओं का बिल पुलिस को जांच के दौरान सौंपा था।
मुस्कान और उसके प्रेमी ने की थी पति सौरभ की हत्या
बता दें कि यह मामला पूरे देश में सुर्खियों में रहा था, जब मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने पति सौरभ राजपूत की हत्या कर लाश के टुकड़े कर
नीले ड्रम में भरकर सीमेंट से ढक दिया था। हत्या के बाद दोनों हिमाचल घूमने निकल गए थे, लेकिन 18 मार्च को मामला खुला और पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस ने बनाए 36 गवाह, आठ की गवाही हुई
अब तक केस में 36 गवाहों में से 8 गवाहों की गवाही पूरी हो चुकी है। इनमें सौरभ की मां रेनू देवी, भाई बबलू उर्फ राहुल, एफआईआर दर्ज करने वाले हेड कांस्टेबल ब्रिजेश, ड्रम विक्रेता सैफुद्दीन, चाकू विक्रेता राकेश, सीमेंट विक्रेता आशु, डॉक्टर अरविंद देशवाल और मेडिकल स्टोर संचालक अमित जोशी शामिल हैं।कोर्ट में सुनवाई जारी है और आने वाले दिनों में बाकी गवाहों के भी बयान दर्ज किए जाएंगे।
muskan case saurabh | muskan meerut case | saurabh muskan hatyakand