/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/10/pesyYEybAUST1xNnqrxT.jpg)
PAKISTAN RANA
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
Advertisment
Tahawwur Rana | India | 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा के भारत प्रत्यर्पण पर काली करतूत खुलने के डर से अब पाकिस्तान की सांसे फूलने लगी हैं। पाकिस्तान ने पहली आधिकारिक प्रतिक्रिया दी है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि राणा का उनके देश से कोई संबंध नहीं है। पाकिस्तान विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा, "तहव्वुर राणा ने पिछले दो दशकों में अपने पाकिस्तानी दस्तावेजों का नवीनीकरण नहीं कराया है, उसकी कनाडाई नागरिकता बहुत साफ है।
🔴LIVE: Spokesperson's Weekly Press Briefing 10-04-2024 at Ministry of Foreign Affairs, Islamabad https://t.co/OkT0aBd6U9
— Ministry of Foreign Affairs - Pakistan (@ForeignOfficePk) April 10, 2025
पाकिस्तान का दावा
Advertisment
- राणा ने पिछले 20 वर्षों में अपने पाकिस्तानी दस्तावेज नवीनीकृत नहीं कराए
- वर्तमान में उनके पास केवल कनाडाई नागरिकता है
- पाकिस्तान का राणा से कोई संबंध नहीं
विशेषज्ञों कीराय
- सुरक्षा विश्लेषकों का मानना है कि पाकिस्तान जानबूझकर राणा से दूरी बना रहा है क्योंकि:
- राणा पाकिस्तानी सेना/आईएसआई के करीबी रहे हैं
- वह 26/11 हमले में पाकिस्तान की भूमिका के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी रखते हैं
- भारत के साथ हुए प्रत्यर्पण समझौते से पाकिस्तान असहज है
Advertisment
अगले कदम
- राणा से एनआईए द्वारा जल्द पूछताछ की जाएगी
- मुंबई हमले से जुड़े नए सबूत सामने आने की संभावना
- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान पर दबाव बढ़ने की उम्मीद
Advertisment