/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/08/GHQYy4MDEVSNClA4Xex4.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।भारत की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान में दहशत है। इसकी बानगी पाकिस्तानी संसद में दिखी। जब पाकिस्तानी संसद में बहस के दौरान सांसद ताहिर इकबाल रोने लगे। रोते हुए वह बोल रहे थे कि हम अल्लाह तआला से दुआ करते हैं कि वह हमारी हिफाजत करे। भारतीय सेना का डर सांसद के जेहन में ऐसे समाया हुआ है कि बोलते वक्त कांप रहे थे।
भारत के हमलों के बीच पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है। भारत ने रावलपिंडी के क्रिकेट स्टेडियम को तबाह कर दिया है। पाकिस्तान की संसद में सांसद ताहिर इकबाल के रोने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसमें वह भारत के हमलों से डर कर बोल रहा है कि या खुदा आज हमें बचा ले।
पाकिस्तानी संसद में गूंजा डर – 'भारत से बचाओ हमें!'#LahoreBlast#Lahore#LahoreAirport#Rawalpindi#IndianArmy#IndiaPakistanTensions#Pakistan#PakistanBehindPahalgampic.twitter.com/g0ship1j7z
— Young Bharat News (@YoungBharat24) May 8, 2025
भारत के हमले से डरा सांसद
बता दें कि पाकिस्तानी सांसद ताहिर इकबाल सेना से रिटायर मेजर भी हैं। संसद में बहस के दौरान सांसद और पूर्व पाकिस्तानी मेजर ताहिर इकबाल रोते हुए देखा जा रहा है। सांसद इकबाल ने कह रहे हैं कि हम दुआ करते हैं कि अल्लाह हिफाजत करे।
पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम तबाह
पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में हुए ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने चुन चुनकर पाकिस्तान में रहने वाले आतंक के आकाओं को निशाना बनाया और मिसाइल हमले में ध्वस्त कर दिया। पाकिस्तान का डिफेंस सिस्टम भारत की एक भी मिसाइल को रोक नहीं पाया। इससे पाकिस्तान के कमजोर एयर डिफेंस सिस्टम की पोल भी खुल चुकी है। अब ड्रोन हमले में पाकिस्तान की एयर डिफेंस यूनिट पूरी तरह तबाह हो गई है।
breaking news india pakistan | India Pakistan border | India Pakistan conflict | India Pakistan Latest News | india pakistan latest tension | pakistan | sansad | Pahalgam | Operation Sindoor | india launches operation sindoor | indian army operation sindoor | india operation sindoor | operation sindoor air strike | operation sindoor breaking |