/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/30/bIaHf3D8dCiJEBGBu5Gu.jpg)
कांग्रेसी नेत्री सुप्रिया श्रीनेत्र ।
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद खबर उड़ी कि मोदी सरकार सेना की शौर्य गाथा को याद रखने के लिए हर घर में सिंदूर भेजेगी। खबर उड़ी तो कांग्रेस ने मोदी सरकार के इस कथित अभियान को लेकर विरोध का झंडा बुलंद कर दिया है । कांग्रेसी नेत्री सुप्रिया श्रीनेत्र ने एक बयान में कहा कि मैं ब्याहता हूं तो एक बात जानती हूँ , सिर्फ पति के नाम के सिंदूर से माँग भरी जाती है - वही सुहाग का प्रतीक है। किसी भी ऐरे गैरे नत्थू खैरे का सिंदूर नहीं लगा लिया जाता । हालांकि हंगामा होता देख भाजपा की सोशल मीडिया सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने साफ किया कि भाजपा ऐसा कोई अभियान चलाने नहीं जा रही है । एक अखबार की खबर के बाद यह मुद्दा उछला , जिसने भाजपा के इस तरह के अभियान की एक रिपोर्ट चलाई थी।
सुप्रिया श्रीनेत्र ने उठाए सवाल
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत्र ने कहा कि कौन हैं यह BJP वाले जो सिंदूर लेकर आयेंगे-एक से एक गुंडे, मवालियों से भरी हुई है यह पार्टी। कौन लायेंगे सिंदूर? वह बलिया वाले बब्बन सिंह, या हाईवे वाले मनोहरलाल धाकड़ या मध्यप्रदेश में भद्दे नाच के शौकीन कमल रघुवंशी, या बलात्कार के लिए सज़ा काट रहे कुलदीप सेंगर, या pocso में दोषी इनके विधायक रामदुलार गौंड? bollywood on operation sindoor | cm yogi on operation sindoor | india launches operation sindoor
ब्याहता हूँ तो एक बात जानती हूँ
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) May 30, 2025
सिर्फ़ पति के नाम के सिंदूर से माँग भरी जाती है - वही सुहाग का प्रतीक है
किसी भी ऐरे गैरे नत्थू खैरे का सिंदूर नहीं लगा लिया जाता
कौन हैं यह BJP वाले जो सिंदूर लेकर आयेंगे - एक से एक गुंडे, मवालियों से भरी हुई है यह पार्टी. कौन लायेंगे सिंदूर?… pic.twitter.com/kkE6fDVH34
किस मुंह से सिंदूर बांटेंगे...
उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या ऐसे से लीचड़ लोग घर घर जाकर अब आपकी बहुओं, बेटियों और पत्नियों को सिंदूर देंगे - क्योंकि इन्हीं जैसों से तो भरी पड़ी है पूरी की पूरी BJP - और इन्हीं को तो दी है नरेंद्र मोदी ने यह ज़िम्मेदारी। सनातन संस्कृति यही है - सिंदूर: समर्पण, प्रेम और हर परिस्थिति में एक दूसरे के पूरक होने का प्रतीक है। सिंदूर का मान नहीं रखने वाले, सिंदूर को तो बख्श देते।
“हमारे पति हमें सिंदूर लाकर देंगे हम वो लगायेंगे”
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) May 30, 2025
“किसी और का दिया सिंदूर हम क्यों लगाएंगे”
“कोई आए तो सिंदूर लेकर हमारे घर, फिर देखिए क्या हाल करते हैं उनका”
हिंदुस्तान की ब्याहताओं के सिंदूर का मखौल बनाने वालों ध्यान से सुन लो - इन महिलाओं का गुस्सा यूँहीनहीं फूट रहा है pic.twitter.com/zxSMy1SDgn
बहरहाल , कांग्रेस के इस तरह हमलावर होते ही भाजपा की सोशल मीडिया सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने ट्वीट करते हुए इस मामले पर पार्टी का पक्ष रखा । उन्होंने कहा भाजपा इस तरह का कोई अभियान नहीं चला रही है ।