/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/30/aJz47cXWgsDBzKX41al9.jpg)
जम्मू-कश्मीर, वाईबीएन डेस्क | केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान आज शुक्रवार को पुंछ पहुंचे। पुंछ में उन्होंने पाकिस्तान की गोलाबारी से प्रभावित सिंह सभा गुरुद्वारा जाने के साथ डाक बंगला में प्रभावितों से साथ
मुलाकात की। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीमा पार से गोलाबारी में प्रभावित लोगों से मुलाकात की और पीड़ित परिवार को रोजगार नियुक्ति पत्र सौंपे।
#WATCH पुंछ (जम्मू-कश्मीर): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीमा पार से गोलाबारी में प्रभावित लोगों से मुलाकात की और पीड़ित परिवार को रोजगार नियुक्ति पत्र सौंपे। pic.twitter.com/fRx85wO2pn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 30, 2025
गृहमंत्री अमित शाह ने पुंछ में जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा हमने पहली बार पाकिस्तान की सीमा में घुसकर कार्रवाई की। हमने हर हमले का जवाब दिया और आगे भी हर आतंकी हमले का जवाब दिया जाएगा। अमित शाह ने पहलगाम हमले को कायराना बताते हुए कहा कि टेरर और टॉक एक साथ नहीं चल सकते।
क्षति की परिपूर्ति नहीं हो सकती-शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "पाकिस्तान ने जो घोर निंदनीय हमला किया था। रिहायासी, धार्मिक स्थानों पर हमला किया। वो हमले में हमारे जो नागरिक हताहत हुए उनके परिजनों को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र देने का कार्यक्रम आज यहां आयोजित किया है। हम सब जानते हैं कि इस मुआवजा और ये सरकारी नौकरी से आपके जीवन में जो क्षति हुई इसकी परिपूर्ति नहीं हो सकती है लेकिन जम्मू-कश्मीर की सरकार और भारत सरकार का ये प्रतीक है। हम सब आपके साथ खड़े हैं। हर आतंकवादी हमले का जवाब इतनी ही तत्परता और इतनी कठोरता से दिया जाएगा।"
#WATCH गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "पाकिस्तान ने जो घोर निंदनीय हमला किया था। रिहायासी, धार्मिक स्थानों पर हमला किया। वो हमले में हमारे जो नागरिक हताहत हुए उनके परिजनों को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र देने का कार्यक्रम आज यहां आयोजित किया है। हम सब जानते हैं कि इस मुआवजा और ये… pic.twitter.com/um6DKijTlW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 30, 2025
amitshah