Advertisment

Tej Pratap Yadav पर ऐश्वर्या राय का फूटा ग़ुस्सा! "मेरी ज़िंदगी क्यों बर्बाद की?"

तेज प्रताप यादव को पार्टी से निकालने के बाद उनकी पूर्व पत्नी ऐश्वर्या राय ने लालू परिवार पर बड़ा हमला बोला। घरेलू हिंसा, 12 साल के अफेयर और चुनावी ड्रामे के आरोप लगाए। बोलीं- मेरी ज़िंदगी क्यों बर्बाद की?

author-image
Ajit Kumar Pandey
एडिट
ऐश्वर्या ने खोली तेज प्रताप की पोल
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । बिहार की सियासत में एक बार फिर पारिवारिक रिश्तों की दीवारें दरक गई हैं। लालू यादव ने बेटे तेज प्रताप को RJD और घर दोनों से निकाल दिया है। वहीं, तेज प्रताप की पूर्व पत्नी ऐश्वर्या राय ने चुप्पी तोड़ते हुए सनसनी फैला दी। उन्होंने सीधे-सीधे यादव परिवार पर झूठ, हिंसा और 'राजनीतिक ड्रामा' का आरोप लगाया। "जब मुझे पीटा गया तब सामाजिक न्याय कहां था?" ऐश्वर्या का ये सवाल बिहार की राजनीति को झकझोर गया है।

Advertisment

तेज प्रताप पर ऐश्वर्या का तीखा वार, बोलीं- मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की?

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव द्वारा बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बाहर निकालने के कुछ ही घंटे बाद, तेज प्रताप की पूर्व पत्नी ऐश्वर्या राय ने मीडिया में अपना दर्द और गुस्सा खुलकर बयां किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि ये सबकुछ एक 'राजनीतिक ड्रामा' है जो चुनावों को देखते हुए रचा गया है। ऐश्वर्या का कहना है कि उन्हें तलाक और घरेलू हिंसा के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई, बल्कि मीडिया के जरिए उन्हें सब पता चला।

"12 साल से अफेयर था, फिर भी मुझे दोषी ठहराया जा रहा है"

Advertisment

ऐश्वर्या राय ने कहा कि जब उनका तलाक हुआ, तब उन्हें इस फैसले की सूचना भी मीडिया से मिली। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर यादव परिवार को सब पता था, तो फिर उन्होंने उनकी शादी तेज प्रताप से क्यों करवाई? उन्होंने तेज प्रताप पर घरेलू हिंसा, धोखा और मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए कहा कि तेज प्रताप का किसी अन्य महिला से 12 साल से अफेयर था, फिर भी पूरे घटनाक्रम का दोष उन्हीं पर मढ़ा गया।

TEJ PRATAP YADAV BIHAR

"अब जागी है सामाजिक चेतना? तब कहां थी जब मुझे पीटा गया?"

Advertisment

तेज प्रताप के पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद ऐश्वर्या राय ने यादव परिवार के सामाजिक न्याय के दावों पर भी करारा हमला बोला। उन्होंने कहा, "जब मुझे मारा गया, अपमानित किया गया, तब लालू जी की सामाजिक चेतना कहां थी? अब चुनाव नजदीक हैं, इसलिए अचानक उन्हें नैतिकता और इंसाफ की याद आ रही है?"

राजनीतिक ड्रामा या असली जागृति? बिहार में गरमाई बहस

Advertisment

तेज प्रताप को RJD से निकालने के लालू यादव के फैसले को लेकर सवाल उठने लगे हैं। क्या ये चुनावी रणनीति है या पारिवारिक मजबूरी? ऐश्वर्या राय का यह बयान कि "ये सब एक स्क्रिप्टेड ड्रामा है", बिहार की राजनीति को और भी उलझा रहा है। यादव परिवार की चुप्पी इस मसले को और संवेदनशील बना रही है।

"मैं अपनी लड़ाई जारी रखूंगी..."

खबर का सबसे अहम हिस्सा यह रहा कि ऐश्वर्या ने कहा, "मैं अब चुप नहीं बैठूंगी। मेरी ज़िंदगी को तबाह किया गया और अब मुझे ही दोषी ठहराया जा रहा है। मैं अपनी लड़ाई जारी रखूंगी।"

उनकी इस हिम्मत और बयानबाजी ने न सिर्फ तेज प्रताप यादव को मुश्किल में डाल दिया है, बल्कि लालू परिवार की छवि और RJD की चुनावी रणनीति पर भी बड़ा असर डाला है।

क्या आप ऐश्वर्या राय की बातों से सहमत हैं? क्या तेज प्रताप यादव के खिलाफ कार्रवाई राजनीतिक ड्रामा है? नीचे कमेंट करें और अपनी राय ज़रूर दें।

Tej Pratap expelled | Tej Pratap girlfriends | tej pratap news | Tej Pratap relationships | Tej Pratap Wife | Bihar 2025 | Lalu family secrets | Lalu Yadav family drama | Lalu Yadav Latest News |

tej pratap news Lalu Yadav Latest News Bihar 2025 Tej Pratap Wife Lalu Yadav family drama Tej Pratap expelled Tej Pratap girlfriends Lalu family secrets Tej Pratap relationships
Advertisment
Advertisment