Advertisment

पुंछ के जख्मों पर मरहम बनकर पहुंचे LG मनोज सिन्हा, सरकारी नौकरी समेत बंकर बनाने के निर्देश

पुंछ में पाक गोलीबारी के बाद उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पीड़ितों से मुलाकात की। मृतकों को श्रद्धांजलि, मुआवज़ा, नौकरी व बंकर निर्माण की घोषणा की। केंद्र-UT सरकार पुनर्वास में जुटी है।

author-image
Ajit Kumar Pandey
LG MANOJ SINHA, JAMMU KASHMIR, PUNCH, INDIA PAKISTAN BORDER
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके को दहला दिया था। कई लोगों की जान भी गई, कई घायल हुए और सैकड़ों परिवारों ने रातें बंकरों में गुजारी। हालात को देखते हुए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा खुद पुंछ पहुंचे। उन्होंने मृतकों को श्रद्धांजलि दी और पीड़ित परिवारों को राहत का भरोसा दिया। सरकार ने मुआवज़ा, सरकारी नौकरी और बंकर निर्माण का ऐलान किया है।

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी के बाद उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी, घायलों के इलाज की व्यवस्था की बात कही और पीड़ितों के पुनर्वास व सरकारी नौकरी देने का भरोसा दिलाया। सरकार सीमावर्ती इलाकों में सामुदायिक और व्यक्तिगत बंकर बनाने की योजना पर काम कर रही है।

पुंछ के जख्मों पर मरहम बनकर पहुंचे LG मनोज सिन्हा

पाकिस्तान की ओर से सीमा पार की गई गोलीबारी ने पुंछ जिले में दहशत फैला दी है। गोलियों की तड़तड़ाहट ने जहां मासूमों की नींद उड़ा दी, वहीं कुछ परिवारों को अपनों की जान भी गंवानी पड़ी। ऐसे मुश्किल समय में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा पुंछ पहुंचे, जहां उन्होंने प्रभावित परिवारों से सीधे संवाद किया।

उन्होंने न केवल मृतकों को श्रद्धांजलि दी, बल्कि सरकार की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा भी दिया। उपराज्यपाल ने स्पष्ट किया कि घायलों के इलाज के लिए पुंछ अस्पताल पूरी तरह तैयार रहेगा और किसी भी आपात स्थिति से निपटने में प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ेगा। मनोज सिन्हा ने तीन बड़ी राहत योजनाओं का ऐलान किया।

Advertisment

नौकरी, मुआवज़ा और बंकर – सरकार की तीन बड़ी घोषणाएं

  1. जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, उनमें से कम से कम एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
  2. जानमाल के नुकसान की आर्थिक भरपाई की जाएगी ताकि पीड़ित दोबारा अपने जीवन को पटरी पर ला सकें।
  3. सीमावर्ती इलाकों में व्यक्तिगत और सामुदायिक बंकर बनाए जाएंगे, जिससे भविष्य में जानमाल की रक्षा हो सके।

इंसानी पहलू – डरे हुए हैं लोग, चाहते हैं सुरक्षा की गारंटी

स्थानीय लोगों का कहना है कि गोलीबारी अचानक शुरू हुई और किसी को कुछ समझ नहीं आया। बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को बंकर में छिपना पड़ा। कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। लोगों की एक ही मांग है – “हमें सुरक्षित जीवन चाहिए।”

उपराज्यपाल का भरोसा – केंद्र और UT सरकार साथ हैं

Advertisment

LG सिन्हा ने कहा कि केंद्र और जम्मू-कश्मीर सरकार मिलकर सीमावर्ती नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिया है कि हर प्रभावित व्यक्ति तक राहत पहुंचाई जाए।

दर्द के बीच उम्मीद की किरण

पुंछ की इस दुखद घटना ने एक बार फिर दिखा दिया कि सीमावर्ती नागरिकों का जीवन कितना असुरक्षित है। लेकिन सरकार की तत्परता और LG मनोज सिन्हा की मौजूदगी ने लोगों को थोड़ी राहत दी है।

क्या आप इससे सहमत हैं? कमेंट करके बताएं कि सरकार की ये राहत योजनाएं क्या पर्याप्त हैं? 

Advertisment

jammu kashmir | Jammu Kashmir Breaking News | India Pakistan border | India Pakistan border tensions |

jammu kashmir Jammu Kashmir Breaking News India Pakistan border India Pakistan border tensions
Advertisment
Advertisment