/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/13/indian-railway-jobs-2025-08-13-14-06-16.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।नरेंद्र मोदी जब पीएम बनने की रेस में सबसे आगे दिख रहे थे तब उन्होंने ऐलान किया था कि बीजेपी की सरकार बनी तो हर साल 2 करोड़ नौकरियां क्रिएट की जाएंगी। वो लगातार 11 साल से पीएम की कुर्सी पर हैं। सरकार किसी भी साल के दौरान 2 करोड़ नौकरियां तो क्रिएट नहीं कर सकी, हां ये जरूर है कि नौकरियों के चाहने वाले जरूर 2 करोड़ तक पहुंच गए। रेलवे मिनिस्ट्री का डेटा बताता है कि 2024 में उसने जिन 64 हजार 197 नौकरियों के आवेदन निकाले थे, उनके लिए एप्लाई करने वाले युवाओं की तादाद 1.87 करोड़ तक पहुंच गई है।
सात कैटेगरी में 64,197 पदों के लिए 1.87 करोड़ आवेदन
संसद में साझा किए गए आंकड़े कहते हैं कि रेलवे की 2024 की भर्ती के लिए सात कैटेगरी में 64,197 पदों के लिए 1.87 करोड़ आवेदन प्राप्त हुए हैं। रेल मंत्री ने ये आंकड़े खाली पदों और उन्हें समय पर भरने की प्रक्रिया के बारे में पूछे गए एक सवाल के उत्तर में दिए गए। मिनिस्ट्री का कहना था कि पिछले चार-पांच सालों में कई कारणों से भर्ती का दबाव बढ़ा है। बड़ी संख्या में कर्मचारी रिटायर होते जा रहे हैं, जबकि दूसरी तरफ रेलवे का नेटवर्क तेजी से अपने पैर पसार रहा है। आधुनिकिकरण का मुद्दा अलग है। इसके लिए बड़ी संख्या में मुलाजिमों की जरूरत है।
जरूरतों की वजह से बहुत सारी ऐसी नौकरियां क्रिएट हुई हैं जो पहले मौजूद नहीं थीं। मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि 1.08 लाख पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है। 10 अधिसूचनाओं के जरिये 2024 में 92,116 रिक्तियां पहले ही क्रिएट की जा चुकी है। इन पदों में सहायक लोको पायलट (एएलपी), तकनीशियन, आरपीएफ कर्मी, कनिष्ठ अभियंता, पैरामेडिकल स्टाफ और अत्यधिक मांग वाले गैर-तकनीकी लोकप्रिय वर्ग (एनटीपीसी) शामिल हैं।
इन पदों के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा
आरपीएफ कांस्टेबल पदों के लिए 45,30,288 आवेदन आए हैं। यानी एक पद पर औसतन 1,076 से अधिक उम्मीदवार। एनटीपीसी (स्नातक) के प्रत्येक पद के लिए लगभग 720 उम्मीदवार थे। तकनीकी पदों की तरफ भी बड़ा रुझान देखा गया। तकनीशियन के हर एक पद के लिए लगभग 189 आवेदक और एएलपी पदों के लिए प्रत्येक स्लॉट के लिए लगभग 98 उम्मीदवार आए।
मिनिस्ट्री का कहना है कि 55,197 पदों के पहले चरण के तहत कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (सीबीटी) 150 से अधिक शहरों में और 15 भाषाओं में पूरी हो चुकी है। एएलपी, आरपीएफ-एसआई, कांस्टेबल और जेई/डीएमएस/सीएमए सहित कई प्रमुख श्रेणियों के परिणाम पहले ही जारी किए जा चुके हैं। एएलपी और जेई/डीएमएस/सीएमए के लिए सीबीटी का दूसरा चरण भी पूरा हो चुका है। परिणाम भी घोषित हो चुके हैं।
तकनीशियन पदों के लिए, 14,298 अधिसूचित रिक्तियों में से 9,000 से अधिक उम्मीदवारों को पहले ही पैनल में शामिल किया जा चुका है। मंत्रालय ने कहा कि सभी खाली पद एक साथ नहीं भरे जाते हैं। भविष्य की बात करें तो, 2025 की भर्ती प्रक्रिया 2024 में शुरू किए गए वार्षिक कैलेंडर के अनुसार होगी। दो अधिसूचनाएं पहले ही जारी की जा चुकी हैं। मिनिस्ट्री का कहना है कि पिछले कुछ सालों में भर्ती संख्या में सुधार हुआ है। 2004 और 2014 के बीच 4.11 लाख कर्मियों की भर्ती की गई। 2014 से 2025 तक यह आंकड़ा बढ़कर 5.08 लाख हो गया। यानी लगभग एक लाख नई भर्तियां क्रिएट हुई हैं।
पस्त है युवाओं की हालत
देश में पहली बार जारी मासिक बेरोजगारी के आंकड़ों के अनुसार अप्रैल महीने में इसकी दर 5.1 प्रतिशत रही। मई में सरकार की ओर से इससे जुड़े आंकड़े सामने रखे गए। सीडब्ल्यूएस में जुटाए आंकड़ों से पता चला है कि अप्रैल 2025 के दौरान सभी उम्र के व्यक्तियों के लिए बेरोजगारी दर 5.1 प्रतिशत रही। इस दौरान, पुरुषों में बेरोजगारी की दर 5.2 प्रतिशत रही, जबकि महिलाओं में यह दर 5 प्रतिशत रही।
देश भर में 15-29 आयु वर्ग के लोगों में बेरोजगारी दर अप्रैल में 13.8 प्रतिशत थी। शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी दर 17.2 प्रतिशत थी, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में यह 12.3 प्रतिशत थी। 15-29 आयु वर्ग की महिलाओं में बेरोजगारी दर देश भर में 14.4 प्रतिशत थी। जबकि शहरों में यह 23.7 प्रतिशत और गांवों में 10.7 प्रतिशत थी। आंकड़े बताते हैं कि स्थिति खतरनाक है। ndian Railways jobs | railway recruitment 2025 | government jobs 2025 | Government Jobs for Youth | Government Jobs India | government job Indian Railways jobs | government job updates